ब्रेकिंग न्यूज़

Patna High Court Chief Justice : पटना हाईकोर्ट को मिलेगा नया चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने जस्टिस पी. बी. बजंथरी की नियुक्ति की सिफारिश AI Generated Video: साहब के सपनों में आईं "माँ" देखिए रोचक संवाद... बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस का AI अटैक, छिड़ा घमासान Bihar News: बिहार में फंदे से लटकी मिली बैंक अधिकारी की पत्नी, पिता ने कहा "मेरी बेटी को कई महीनों से किया जा रहा था प्रताड़ित" Bihar News: बिहार को पाकिस्तान ने दी बम से उड़ाने की धमकी, सभी जिलों में गहन जांच के निर्देश Bihar News: बाढ़-सिंचाई के लिए बिहार को केंद्र की बड़ी सौगात, 11,500 करोड़ की मदद का ऐलान BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन

MUNGER NEWS: छापेमारी के लिए गई पुलिस टीम पर लोगों ने किया हमला, एक SI घायल

MUNGER NEWS: छापेमारी के लिए गई पुलिस टीम पर लोगों ने किया हमला, एक SI घायल

26-Oct-2024 09:21 PM

By First Bihar

MUNGER: चोरी मामले में छापेमारी करने पहुंची पुलिस की टीम पर मुसहरी टोले के लोगों ने हमला कर दिया। चार नाबालिगों की गिरफ्तारी के बाद गुस्साएं लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया जिसमें पूरबसराय थाने के एसआई घायल हो गये और इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गयी.


मुंगेर के पूरबसराय बसंती तालाब मुसहरी में चोरी मामले को लेकर पूरबसराय थाने की पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी। नाबालिगों को हिरासत में लिये जाने से आक्रोशित मुसहरी के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमले में पूरबसराय थाना में पदस्थापित एक एसआई घायल हो गये। घायल पुलिस अधिकारी का इलाज सदर अस्पताल में किया गया। वहीं दूसरी ओर नाबालिगों को पुलिस हिरासत से मुक्त करने की मांग को लेकर पूरबसराय बसंती तालाब मोड़ पर टायर जलाकर आगजनी की और बांस बल्ला लगा कर सड़क जाम कर दिया ।


जानकारी के अनुसार पूरबसराय गोशाला मोड़ स्थित डीएवी स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसे लेकर स्कूल के प्राचार्य संजय कुमार ने पूरबसराय थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराया था। पूरबसराय थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया। इस मामले को लेकर पूरबसराय थाना पुलिस डीएवी स्कूल पहुंची और वहां लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरी में शामिल कुछ की पहचान की गई । जिसके बाद पुलिस टीम पूरबसराय ताला फैक्ट्री गली में पहुंची और वहां मोबाइल देख रहे चार नाबालिगों को हिरासत में लेकर थाने लेकर पहुंची। जहां चारों से गहन पूछताछ की गयी। 


जिसके बाद पुलिस टीम चोरी गये सामानों की बरामदगी के लिए छापेमारी करने पहुंची। नाबालिगों की गिरफ्तारी से आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर हमला और पथराव कर दिया।  जिसमें पूरबसराय थाने में पदस्थापित एसआई संजय आर्यमन जख्मी हो गये। उनके सिर व दाहिने हाथ के कुल्हे में चोट लगी है। पुलिस टीम पर हमला करने से भी स्थानीय लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। आक्रोशित लोगों ने पूबरसराय बसंती तालाब तीनबटिया पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। 


वही बांस-बल्ला लगाकर सड़क को जाम कर दिया।आक्रोशितों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पर कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी दलबल के साथ पहुंचे। आक्रोशितों को काफी समझाने-बुझाने के दो घंटे बाद यातायात बहाल किया गया। सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि डीएवी स्कूल की तरफ से पूरबसराय थाना में आवेदन प्राप्त हुआ । जिसमें चार लड़कों को चिन्हित किया गया। जिसे पकड़कर थाने पर लाया गया है। पुलिस टीम सामान बरामदगी के लिए पहुंची तो वहां के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस पर हमला को लेकर अलग से प्राथमिकी दर्ज की गयी है। हमले में शामिल लोगों को चिह्नित कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।