Bihar News: बाइक समेत गड्ढे में जा गिरे तीन दोस्त, दो की मौके पर हुई मौत; बकरी के चक्कर में गई जान Bihar Mausam Update: बिहार के इन 9 जिलों में शाम तक आंधी-पानी-वज्रपात की चेतावनी, कौन-कौन जिला हैं शामिल जानें.... PIL Pahalgam Attack Rejected: मौजूदा समय सेना पर सवाल उठाने का नहीं, बल्कि एकजुट रहने का है: सुप्रीम कोर्ट Labour Law India: लेबर लॉ के पालन न होने की वजह से, जानिए कैसे सरकारी नौकरी बन गई भारतीय युवाओं की पहली पसंद? Chanakya Niti: इन 4 जगहों पर भूलकर भी न खोलें अपना मुंह, वरना टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़ Bihar News: तेज रफ्तार पिकअप वैन ने पांच लोगों को रौंदा, एक व्यक्ति की मौत; गुस्साए लोगों ने गाड़ी में लगाई आग Nitin Gadkari: जो करेगा जाति की बात, उसको मारूंगा लात...नितिन गडकरी का पुराना बयान अब वायरल Funny Wedding Card Bihar Police : शादी के कार्ड पर लिखा "बिहार पुलिस फिजिकल क्वालिफाइड" सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कार्ड Bihar Crime News: बच्चों के विवाद में व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, पड़ोसियों ने ही चाकू से गोद डाला New Income Tax Bill: नया आयकर विधेयक अगले हफ्ते संसद में पेश होगा, आज कैबिनेट की मंजूरी की उम्मीद
26-Dec-2021 08:43 AM
By Rajiv Ranjan
MOTIHARI : बिहार में पंचायत चुनाव संपन्न हो चुके हैं. लेकिन चुनावी रंजिश में हत्याओं का सिलसिला नहीं थम रहा है. ताजा मामला पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन थाना क्षेत्र का है. यहां बाइक सवार युवक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के मुसहरिया गांव के रहने वाले रमेश दास के रूप में हुई है.
मृतक रमेश दास पूर्व वार्ड सदस्य रामबाबू दास का पुत्र और वर्तमान वार्ड सदस्य कमलेश दास का भाई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बैरिया गांव के समीप अपराधियों ने रमेश दास को गोली मारी है. मृतक युवक अपने बाइक से घर जा रहा था, इसी दौरान घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने रमेश के ऊपर अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हत्यारे दो बाइक पर सवार थे. जिनकी संख्या पांच के आस पास थी. गोली चलने की आवाज सुनाई देते ही. अगल बगल के दुकानदार शटर गिराकर भाग गए.
बड़ा भाई जीता है वार्ड सदस्य का चुनाव, पिता भी रह चुके हैं वार्ड सदस्य
रमेश का भाई कमलेश वार्ड सदस्य के रूप में चुनाव जीता है. रमेश अपने भाई को उप मुखिया के रूप में निर्वाचित कराना चाहता था. जिसके लिए वह अन्य वार्ड सदस्य के साथ बातचीत कर रहा था. इसी क्रम में वह दूसरे वार्ड सदस्यों के यहां गया था. शाम होने के बाद वह घर लौट रहा था तभी अपराधियों उसके सर में गोली मार हत्या कर दी. बताते चलें की रमेश दास के पिता राम बाबू दास भी पूर्व में वार्ड सदस्य रहे हैं.
घटनास्थल घोड़ासहन एवं कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के मध्य में स्थित होने के कारण नजदीक की कुण्डवा चैनपुर थाना पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच कर शव के आस पास की जगह को सुरक्षित कर रही है. सूचना मिलने पर घोड़ासहन थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है.पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.
वहीं हत्या के बाद मौके पर पहुंचे एसपी नवीन चंद्र झा के समझाने के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को राजी हुए. जिला पुलिस कप्तान ने मौके पर ही एसआईटी की गठन कर हत्या में शामिल अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी का निर्देश दिया है.
बता दें कि खरूहा चैनपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया से रंगदारी और धमकी देने के मामले में मृतक पर दो सप्ताह पूर्व प्राथमिकी दर्ज हुई थी. मुखिया कौशल्या देवी ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. रमेश दास की चुनावी रंजिश में हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है.