ब्रेकिंग न्यूज़

लुधियाना में सीतामढ़ी की बेटी की दर्दनाक मौत, शादी के दबाव में आकर केमिकल टैंक में कूदकर दी जान सीतामढ़ी में एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार चुनाव से पूर्व मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई: मुखिया पति कमरुद्दीन मियां के घर से हथियार और लग्जरी गाड़ियां बरामद Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन नए थानाध्यक्षों की हुई तैनाती; दो लाइन हाजिर Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं बिहार में बकरी के लिए चली गोली, युवक की मौत, सौतेले भाई ने दिया घटना को अंजाम हम नहीं सुधरेंगे, राहुल-तेजस्वी ने खाई कसम, एक बार फिर प्रधानमंत्री और उनके माता जी का किया अपमान: नित्यानंद

मोदी सरकार में मंत्रियों के विभाग का बंटवारा, किसे मिला कौन मंत्रालय जानिए?

मोदी सरकार में मंत्रियों के विभाग का बंटवारा, किसे मिला कौन मंत्रालय जानिए?

10-Jun-2024 06:43 PM

By First Bihar

DELHI: दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। मोदी कैबिनेट में शामिल मंत्रियों के विभाग का बंटवारा कर लिया गया है। नितिन गडकरी को सड़क परिवहन मंत्रालय मिला। नितिन गडकरी को दो राज्य मंत्री मिले हैं। अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा सड़क परिवहन राज्य मंत्री बनाए गये हैं। चिराग पासवान को खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय मिला है। धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा मंत्री बने रहेंगे। वही बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह को टेक्सटाइल मंत्रालय दिया गया है। मुंगेर के जेडीयू सांसद ललन सिंह को पंचायती राज, मत्स्य, पशुपालन मंत्रालय मिला है। 


वही अमित शाह को गृह मंत्रालय, राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय, एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय फिर से दिया गया है। वही मनोहर लाल खट्टर को दो मंत्रालय दिया गया है। पहला ऊर्जा मंत्रालय और दूसरा शहरी विकास मंत्रालय मनोहर लाल खट्टर को दिया गया है। शिवराज सिंह को कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय, जीतनराम मांझी लघु एवं सुक्ष्म उद्योग मंत्रालय मिला है। वही निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री बनी रहेंगी। सी.आर.पाटिल को जल शक्ति मंत्रालय, सबसे युवा सांसद राम मोहन नायडू को उड्डयन मंत्रालय दिया गया है। 


वहीं श्रीपद नायक को ऊर्जा राज्य मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। श्रीपद नायक को ऊर्जा राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। गजेंद्र सिंह शेखावत को पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, अन्नपूर्णा देवी को बाल एवं महिला विकास मंत्री का जिम्मा सौंपा गया है। सर्वानंद सोनेवाल को जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय का मंत्री बनाया गया है। वही रवनीत बिट्टू अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री बनाए गये हैं। 


तोखन साहू शहरी विकास मंत्रालय में राज्यमंत्री, हरदीप सिंह पुरी पेट्रोलियम मंत्री बने रहेंगे, शोभा करंदलाजे लघु उद्योग राज्यमंत्री, किरेन रिजिजू संसदीय कार्य मंत्री, सुरेश गोपी राज्यमंत्री संस्कृति और पर्यटन, भूपेंद्र यादव को पर्यावरण मंत्रालय,जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्रालय, सर्बानंद सोनोवाल को पोर्ट शिपिंग मंत्रालय,शांतनु ठाकुर पोर्ट शिपिंग राज्यमंत्री, प्रह्लाद जोशी को खाद्य एवं उपभोक्ता, ज्योतिआदित्य सिंधिया को टेलीकॉम मंत्रालय, एचडी कुमारस्वामी को स्टील और भारी उद्योग, अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्रालय दिया गया। 


बता दें कि बीते रविवार को एनडीए की नई सरकार बनी। नरेंद्र मोदी ने फिर तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया। उनके साथ-साथ 70 मंत्रियों को भी राष्ट्रपति द्रौपदी मु्र्मू ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। शपथग्रहण के बाद आज सोमवार को मोदी कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी। दिल्ली स्थित पीएम आवास पर मोदी कैबिनेट की पहली बैठक हुई। 


नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, ललन सिंह, जीतनराम मांझी, शिवराज सिंह चौहान, अमित शाह सहित कई एनडीए नेता शामिल थे। इस बैठक में पीएम आवास योजना के तहत शहरी और ग्रामीण इलाकों में 3 करोड़ घर बनाने का फैसला लिया गया। इस योजना के तहत बनने वाले आवास में बिजली और एलपीजी का कनेक्शन दिया जाएगा।