ब्रेकिंग न्यूज़

40 साल दरगाह की सेवा के बाद श्यामलाल की घर वापसी, पहलगाम आतंकी हमले से हुआ हृदय परिवर्तन Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप आतंकवादी हमले के खिलाफ पटना में महागठबंधन का कैंडल मार्च, तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी सहित कई नेता रहे मौजूद Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट Sindhu Water Treaty: बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान! सिंधु जल समझौता को लेकर चल रही शाह की बैठक खत्म; पाक के खिलाफ बड़ा फैसला

MLA अरूण यादव के घर दिखावे की कुर्की, विधायक के आलीशान महल को पुलिस ने छोड़ा, पुराने पैतृक मकान को कुर्क करने का दिखावा

MLA अरूण यादव के घर दिखावे की कुर्की, विधायक के आलीशान महल को पुलिस ने छोड़ा, पुराने पैतृक मकान को कुर्क करने का दिखावा

22-Sep-2019 04:32 PM

By

ARA : नाबालिग दलित लड़की से रेप के आरोपी विधायक अरूण यादव के घर कुर्की जब्ती की आज पुलिस ने दिखावे की कार्रवाई कर ली. पुलिस ने अगिआंव में बने विधायक के आलीशान महल को छोड़ दिया. विधायक के पुराने पैतृक घर पर कुर्की की कार्रवाई दिखा कर काम पूरा कर लिया गया. अगिआंव में कई एकड़ में बना विधायक का आलीशान मकान ये बताता रहा कि कुख्यात अपराधी के तौर पर जाने वाले विधायक के पावर के सामने पुलिस और कानून की हैसियत क्या है.

दो महीने बाद कुर्की की औपचारिकता
दो महीने से भी ज्यादा वक्त हुआ जब विधायक अरूण यादव पर एक दलित नाबालिग लड़की से रेप का आरोप लगा था. 12 साल की एक मासूम बच्ची को अगवा कर रेप किया गया. इस मामले में कई और लोग आरोपी बनाये गये थे. पुलिस ने विधायक को छोड़ कर सब को गिरफ्तार किया. इस बीच लड़की को धमकियां दी जाती रही. पीड़िता ने खुद बताया कि उसे पैसे पर खरीदने की कोशिश की जाती रही. सादे कागज पर उससे साइन लिया गया. पुलिस बैठी रही. पीड़िता चीख चीख कर कहती रही कि पूरी आरा पुलिस अरूण यादव के पैसे पर बिक गयी है. दो महीने बाद पुलिस ने आज फरार हो चुके अरूण यादव के घर की कुर्की जब्ती की औपचारिकता निभायी. भोजपुर के अगिआंव में विधायक का आलीशान मकान कानून को मुंह चिढ़ाता खड़ा रह गया. पुलिस ने विधायक के पैतृक मकान लसाढ़ी में कुर्की जब्ती की रस्म अदायगी कर ली.

जानिये क्या कह रहे हैं भोजपुर के एसपी
भोजपुर के एसपी सुशील कुमार से हमारी टीम ने बात की. एसपी ने कहा कि कोर्ट से सिर्फ अरूण यादव की संपत्ति की कुर्की का आदेश मिला है. अगिआंव का मकान अरूण यादव की पत्नी के नाम पर है. इसलिए उसे कुर्क नहीं किया गया है. लेकिन एसपी साहब ने अरूण यादव की संपत्ति के रिकार्ड को देखने की जहमत नहीं उठायी. 2015 के विधानसभा चुनाव में अरूण यादव द्वारा घोषित संपत्ति की लिस्ट देखिये. अरूण यादव के अगिआंव की संपत्ति को स्व अर्जित संपत्ति बताया है. बकायदा शपथ पत्र देकर इसकी जानकारी दी कि अगिआंव की संपत्ति उसकी स्वअर्जित संपत्ति है. अब ये संपत्ति अरूण यादव की पत्नी की हो गयी. मासूम भोजपुर पुलिस ने इस दावे को मान भी लिया.

पुलिस पर लगता रहा है सीधा आरोप
इस मामले में पीड़िता ही नहीं बल्कि दूसरे लोगों ने भी पुलिस पर सीधा आरोप लगाया है. अरूण यादव के पैसे और पावर से त्रस्त पीड़िता की मदद करने वाली महिला संगठन ने भी भोजपुर पुलिस पर बेहद संगीन आरोप लगाये हैं. भोजपुर के एसपी कह रहे हैं कि कोर्ट ने सिर्फ अरूण यादव की संपत्ति की कुर्की का आदेश दिया है. अगिआंव में अरूण यादव का महल उनकी पत्नी के नाम पर हैं.