पटना में 24 पाकिस्तानी महिलाओं की लिस्ट जारी, तीन ने ली भारतीय नागरिकता 40 साल दरगाह की सेवा के बाद श्यामलाल की घर वापसी, पहलगाम आतंकी हमले से हुआ हृदय परिवर्तन Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप आतंकवादी हमले के खिलाफ पटना में महागठबंधन का कैंडल मार्च, तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी सहित कई नेता रहे मौजूद Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट
25-Apr-2025 09:15 PM
By First Bihar
Road Accident: उत्तर प्रदेश के गैंडीखाता गांव के निवासी भारतीय सेना के जवान अरविंद कुमार (31) की एक दुखद सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। अरविंद अपने पिता के निधन के बाद छुट्टी पर घर आए थे और अपने मकान के निर्माण के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लोहे की छड़ें लेकर जा रहे थे। तभी ट्रैक्टर डिवाइडर से टकरा गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ। इस घटना ने अरविंद के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
यह घटना गैंडीखाता के भागूवाला के पास हुई है। अरविंद अपने गांव के ही सोनू द्वारा चलाए जा रहे ट्रैक्टर पर लोहे की छड़ें लेकर जा रहे थे। ये छड़ें उनके बड़े भाई सुनील सैनी ने नांगल से खरीदी थीं। ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क के डिवाइडर पर चढ़ गया। ब्रेक लगने से अरविंद असंतुलित होकर आगे की ओर गिरे और ट्रैक्टर की चपेट में आ गए।
इस हादसे के बाद अरविंद की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मंडावली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि अरविंद 20 मार्च 2025 को अपने पिता के निधन के बाद छुट्टी लेकर गांव आए थे। वे नासिक में सेना की 16 मराठा लाइट इन्फैंट्री में तैनात थे और 3 मई 2025 को ड्यूटी पर लौटने वाले थे।
अरविंद का एक दो साल का बेटा है, और हाल ही में एक सप्ताह पहले देहरादून के आर्मी अस्पताल में उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया था। अरविंद अपने परिवार के लिए मकान बनाने की तैयारी कर रहे थे, जिसके लिए वे लोहे की छड़ें ला रहे थे। मंडावली पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और अरविंद के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर चालक सोनू को हिरासत में लिया गया है, और पुलिस यह जांच कर रही है कि हादसे की वजह लापरवाही थी या तकनीकी खराबी। ज्ञात हो कि पुलिस ने भारतीय नवीन संहिता की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना) और 106(1) (लापरवाही से मृत्यु) के तहत मामला दर्ज किया है।