Bihar News: बिहार में यहाँ ₹101 करोड़ खर्च कर होगा सड़क निर्माण, टेंडर जारी Road Accident: गयाजी जा रहे श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार, ट्रक से भिड़ंत में एक की मौत; कई घायल Bihar News: बिहार चुनाव से पहले DM-SP बढ़ गई जिम्मेदारी, हर जिले के संवेदनशील इलाकों की पहचान में जुटा प्रशासन Patna News: गांधी मैदान में रावण वध के लिए सुरक्षा टाइट, 128 सीसीटीवी और 13 वाच टावर से होगी निगरानी Bihar News: तेजस्वी यादव समेत चार नेताओं पर FIR, "माई-बहिन मान योजना" के नाम पर महिलाओं से ठगी का आरोप Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज भीषण वर्षा, IMD का अलर्ट जारी Train News: दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तय, बुकिंग शुरू; यहां देखें पूरी जानकारी कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे
23-Oct-2023 04:56 PM
By First Bihar
NALANDA: महानवमी के पावन अवसर पर जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने आज नालंदा के विभिन्न मंदिरों में जाकर मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन किया और उनकी पूजा अर्चना की। इसी क्रम में राजू दानवीर हिलसा विधान सभा के परवलपुर बाजार और कराय परशुराय प्रखंड अंतर्गत बहोदी विगहा गांव में मां दुर्गा के पंडाल में माता के पूजन के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जगत जननी आदि शक्ति मां दुर्गा का स्वरूप सौम्यता और वात्सल्य का प्रतीक है। माता का आशीर्वाद हम सब पर सदैव बना रहे। सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हो।
राजू दानवीर ने आगे कहा कि जब-जब धरती पर पाप और अधर्म का बोलबाला हुआ है। तब तक मां ने अवतार लेकर उसका नाश किया है और मानव सभ्यता का कल्याण किया। माता दुर्गा को शक्ति, सामर्थ्य, निर्णायकता और न्याय की प्रतिष्ठा का प्रतीक माना जाता है। यह त्योहार माता दुर्गा की प्रतिष्ठा, शक्ति और सामरिक महत्व का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि दुर्गा मां सब दुष्टों का संहार करने वाली है। मान्यता है कि मां अपने भक्तों का बाल भी बांका नहीं होने देती।मां के एक हाथ में तलवार और दूसरे में कमल का फूल है। रक्तांबर वस्त्र, सिर पर मुकुट, मस्तक पर श्वेत रंग का अर्धचंद्र तिलक और गले में मणियों-मोतियों का हार हैं। शेर हमेशा माता के साथ रहता है। इसलिए हम भी उनके इस पावन अवसर पर समाज में आपसी प्रेम और सद्भाव को बनाए रखने की अपील करते हैं।
दानवीर ने कहा कि मां ने हमेशा असुर कृत्यों का संहार कर मानव कल्याण के कार्य किए, इसलिए उनसे प्रेरणा लेकर हमें भी मां मानवता के प्रति भाव को आत्मसात करने की जरूरत है। अंत में मैं नालंदा समेत तमाम बिहार वासियों के लिए माँ दुर्गा के आशीर्वाद से उत्तम स्वास्थ्य, सुख एवं समृद्धि की प्राप्ति हो, इसकी कामना करता हूं। आप इस अवसर पर उनके साथ जन अधिकार पार्टी के अन्य सदस्य गण भी मौजूद रहे।