BIHAR: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर जमुई में भव्य कार्यक्रम, विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा..पीएम मोदी के वादे को सेना ने किया पूरा पटना में बिना नंबर की थार से विदेशी हथियार बरामद, अपराधियों की साजिश नाकाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक! New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक! Bihar Land Survey: बिहार में जमीन के ‘बदलैन’ को सरकार ने दी कानूनी मान्यता, जल्द शुरू होगा सर्वे Bihar News: बिहार में इस रेलखंड पर बिछेगी 53 किलोमीटर रेलवे लाइन, सर्वे का काम हुआ पूरा Bihar Politics: ‘पूरा विश्व देख रहा भारत के 56 इंच का सीना’ ऑपरेशन सिंदूर पर बोले युवा चेतना प्रमुख रोहित सिंह Bihar Politics: पूर्णिया में होने वाली VIP की बैठक की तैयारियां तेज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की समीक्षा
18-Jan-2021 05:29 PM
By
GAYA : जिला पुलिस ने एक ऐसी घटना का पर्दाफाश किया है, जो काफी हैरान करने वाली है. दरअसल गया पुलिस ने वेटरनरी डॉक्टर के हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. डॉक्टर की हत्या के पीछे उसके भांजे का ही हाथ है, जो अपनी मामी की बहन से प्यार करता था. मामा की साली को अपनी पत्नी बनाने के लिए उसने गुंडों को सुपारी देकर अपने मामा को भी मरवा दिया.
घटना गया जिले के डोभी थाना इलाके की है, जहां दिसंबर महीने में हुई वेटरनरी डॉक्टर संजय की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक डॉक्टर मामा को उसके वेटरनरी डॉक्टर भांजे ने ही महज 36 हजार रुपए में सुपारी देकर मरवा दिया था. बताया जा रहा है कि मामा की साली से प्यार के बाद मामा और भांजे की दुश्मनी शुरू हो गई थी. दरअसल आरोपी भांजा रवि रंजन मामा की साली को अपनी पत्नी बनाना चाहता था.
9 दिसंबर को भांजे रवि रंजन ने अपने मामा संजय को फोन कर जानवरों के इलाज के लिए बुलाया और डोभी थाना क्षेत्र के निलंजना नदी के पास हत्या करवा दी. पुलिस ने साजिशकर्ता वेटरनरी डॉक्टर रवि रंजन की उसके सहयोगी राहुल के साथ गिरफ्तारी दिखाई। दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए झारखंड में पुलिस लगी हुई है. शेरघाटी DSP प्रवेंद्र भारती ने बताया कि हत्या के लिए 6 हजार रुपए एडवांस में दिए गए थे. हत्या किए जाने के बाद रवि रंजन ने 30 हजार रुपए राहुल को दिए थे. DSP ने बताया कि फरार आरोपियों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी. हत्या के बाद आरोपी झारखंड निकल गए। पुलिस उनके ठिकाने पर नजर रखी हुई है.
बताया जा रहा है कि वेटरनरी डॉक्टर संजय पासवान और रविरंजन ने साथ में ही पढ़ाई की थी. इसके बाद दोनों ने अलग अलग क्लिनिक खोल लिया था. शुरुआत में दोनों एक-दूसरे के क्षेत्र में भी जाकर जानवरों का इलाज करते थे. यह भी एक वजह थी जिससे दोनों एक-दूसरे से चिढ़ने लगे थे. इसी बीच संजय की साली से रवि का अफेयर चलने लगा. संजय की पत्नी को जब इस बात की भनक लगी तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया.
संजय ने इस बात को लेकर रवि को बहुत समझाया लेकिन जब वह नहीं माना तो उसकी जमकर धुनाई कर दी. रवि ने इसी बात से मन में दुश्मनी पाल ली और खुन्नस से संजय के क्षेत्र में जाकर जानवरों का इलाज करने लगा. बदले में संजय भी यही काम करने लगा. जब रोजगार पर असर पड़ने लगा तो रवि ने सुपारी किलर से अपने मामा की हत्या करवा दी.