ब्रेकिंग न्यूज़

BPSC : BPSC 71वीं PT परीक्षा कल, भूल कर भी न करें यह काम; जान लीजिए आयोग का नया रूल Patna News: पाकिस्तान से धमकी मिलने के बाद बिहार में हाई अलर्ट, पटना जंक्शन पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान Patna News: पाकिस्तान से धमकी मिलने के बाद बिहार में हाई अलर्ट, पटना जंक्शन पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान जमुई में 130 लीटर देसी शराब के साथ पकड़ा गया 6 तस्कर, चोर समझकर ग्रामीणों ने दबोचा किया पुलिस के हवाले BIHAR NEWS : जमुई में तालाब में डूबने से युवक की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ Bihar News: बिहार में लड़की का हाईवोल्टेज ड्रामा, बॉयफ्रेंड से शादी के लिए बिजली के टावर पर चढ़ी; जानिए.. फिर क्या हुआ? Bihar News: बिहार में लड़की का हाईवोल्टेज ड्रामा, बॉयफ्रेंड से शादी के लिए बिजली के टावर पर चढ़ी; जानिए.. फिर क्या हुआ? मोतिहारी में युवकों ने पकड़ा 15 फीट लंबा अजगर, देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़ बिहार में बाघ का कहर: 65 साल की बुजुर्ग महिला को जिंदा चबा गया बाघ, परिजनों को मिला सिर्फ पैर का हिस्सा BIHAR ELECTION : लालू यादव की चादरपोशी से गरमाई बिहार की सियासत, जदयू-भाजपा ने लगाया यह आरोप

मामा की साली से भांजे को हुआ प्यार, गुंडों को खर्चा-पानी देकर मामा को मरवा दिया

मामा की साली से भांजे को हुआ प्यार, गुंडों को खर्चा-पानी देकर मामा को मरवा दिया

18-Jan-2021 05:29 PM

By

GAYA :  जिला पुलिस ने एक ऐसी घटना का पर्दाफाश किया है, जो काफी हैरान करने वाली है. दरअसल गया पुलिस ने वेटरनरी डॉक्टर के हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. डॉक्टर की हत्या के पीछे उसके भांजे का ही हाथ है, जो अपनी मामी की बहन से प्यार करता था. मामा की साली को अपनी पत्नी बनाने के लिए उसने गुंडों को सुपारी देकर अपने मामा को भी मरवा दिया.


घटना गया जिले के डोभी थाना इलाके की है, जहां दिसंबर महीने में हुई वेटरनरी डॉक्टर संजय की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक डॉक्टर मामा को उसके वेटरनरी डॉक्टर भांजे ने ही महज 36 हजार रुपए में सुपारी देकर मरवा दिया था. बताया जा रहा है कि मामा की साली से प्यार के बाद मामा और भांजे की दुश्मनी शुरू हो गई थी. दरअसल आरोपी भांजा रवि रंजन मामा की साली को अपनी पत्नी बनाना चाहता था.


9 दिसंबर को भांजे रवि रंजन ने अपने मामा संजय को फोन कर जानवरों के इलाज के लिए बुलाया और डोभी थाना क्षेत्र के निलंजना नदी के पास हत्या करवा दी. पुलिस ने साजिशकर्ता वेटरनरी डॉक्टर रवि रंजन की उसके सहयोगी राहुल के साथ गिरफ्तारी दिखाई। दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए झारखंड में पुलिस लगी हुई है. शेरघाटी DSP प्रवेंद्र भारती ने बताया कि हत्या के लिए 6 हजार रुपए एडवांस में दिए गए थे. हत्या किए जाने के बाद रवि रंजन ने 30 हजार रुपए राहुल को दिए थे. DSP ने बताया कि फरार आरोपियों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी. हत्या के बाद आरोपी झारखंड निकल गए। पुलिस उनके ठिकाने पर नजर रखी हुई है.


बताया जा रहा है कि वेटरनरी डॉक्टर संजय पासवान और रविरंजन ने साथ में ही पढ़ाई की थी. इसके बाद दोनों ने अलग अलग क्लिनिक खोल लिया था. शुरुआत में दोनों एक-दूसरे के क्षेत्र में भी जाकर जानवरों का इलाज करते थे. यह भी एक वजह थी जिससे दोनों एक-दूसरे से चिढ़ने लगे थे. इसी बीच संजय की साली से रवि का अफेयर चलने लगा. संजय की पत्नी को जब इस बात की भनक लगी तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. 


संजय ने इस बात को लेकर रवि को बहुत समझाया लेकिन जब वह नहीं माना तो उसकी जमकर धुनाई कर दी. रवि ने इसी बात से मन में दुश्मनी पाल ली और खुन्नस से संजय के क्षेत्र में जाकर जानवरों का इलाज करने लगा. बदले में संजय भी यही काम करने लगा. जब रोजगार पर असर पड़ने लगा तो रवि ने सुपारी किलर से अपने मामा की हत्या करवा दी.