ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

मैंने आपको वोट दिया है अब मेरी शादी करवाओ, BJP विधायक के समक्ष पेट्रोल पंप कर्मी ने रख दी अजीबो-गरीब मांग

मैंने आपको वोट दिया है अब मेरी शादी करवाओ, BJP विधायक के समक्ष पेट्रोल पंप कर्मी ने रख दी अजीबो-गरीब मांग

16-Oct-2024 06:54 PM

By First Bihar

DESK: भाजपा विधायक के समक्ष एक पेट्रोल पंप कर्मचारी ने ऐसी मांग रखी कि विधायक जी भी सुनकर दंग रह गये। दरअसल पेट्रोल पंप कर्मी ने कहा कि मैंने आपको वोट दिया है, अब हमारी शादी करवाओ। उसकी बातें सुनने के बाद विधायक ने पूछा कि कितना कमातो तब वो कहता है कि 6 हजार रूपया महीना मिलता हैं और मिशन स्कूल के सामने 13 बीघा जमीन है। 


उसकी बातें सुनने के बाद विधायक ने यह आश्‍वासन दिया कि वो उसके लिए लड़की ढूंढेंगे और उसकी शादी कराने की पूरी कोशिश करेंगे। सोशल मीडिया पर पेट्रोल पंप कर्मी और बीजेपी विधायक की बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की चरखारी सीट के बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत नजर आ रहे हैं। जो अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के लिए पंप पर पहुंचे थे। जहां पेट्रोल पंप कर्मी ने उनके सामने अजीबोगरीब मांग रख दी। 


जिसे सुनकर विधायक जी भी हैरान रह गये। पेट्रोल पंप कर्मी ने कहा कि उसने उन्हें वोट दिया है उनको विधायक बनाया है। वो चाहता है कि विधायक जी उसकी शादी कराए। उसकी मांग को सुनकर विधायक हैरान रह गये फिर पूछा कि उसे कितनी सैलरी मिलती है और उसके पास कितना जमीन है। पेट्रोल पंप कर्मचारी ने बताया कि उसे छह हजार रूपया महीना मिलता है और उसके पास करोड़ों रूपये की 13 बीघा जमीन है। 


उसकी बातें सुनने के बाद विधायक ने कहा कि उसके पास जो जमीन है वो तो काफी कीमती है। वो जमीन करोड़ों रूपये की है। फिर उन्होंने आश्‍वासन दिया कि उसके लिए वो लड़की खोजेंगे और उसकी शादी करवाएंगे। विधायक और पेट्रोल पंप कर्मचारी की बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें वो विधायक से कहता है कि सदर विधायक पंडित राकेश गोस्वामी से भी उसने शादी कराने की मांग की थी लेकिन उन्होंने सुध ही नहीं ली। कई लोगों से भी अपनी शादी के बारे में कहा लेकिन किसी ने उसकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया। 


चरखारी के बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत जब पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल भरवाने पहुंचे तब 44 वर्षीय शख्स ने फिर वही मांग रख दी। कहा कि हमने आपको  वोट दिया है, इसलिए वो उसकी शादी कराये। पेट्रोल पंप कर्मी की शादी के लिए उत्सुकता को देखकर विधायक ने वेतन और जमीन के बारे में जानकारी ली। कहा कि यह बात लड़की वाले को बताना होगा। फिर विधायक उसे समानता का पाठ पढ़ाने लगे। कहने लगे की शादी के लिए महादेव से प्रार्थना करेंगे। वहां से जाते वक्त विधायक ने पेट्रोल पंप कर्मी से हाथ मिलाया और शादी कराने का आश्‍वासन दिया।