Nepal Political Crisis: नेपाल में आधी रात को पलटी सियासी बाजी, सुशीला कार्की बन सकती हैं अंतरिम प्रधानमंत्री Patna High Court Chief Justice : पटना हाईकोर्ट को मिलेगा नया चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने जस्टिस पी. बी. बजंथरी की नियुक्ति की सिफारिश AI Generated Video: साहब के सपनों में आईं "माँ" देखिए रोचक संवाद... बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस का AI अटैक, छिड़ा घमासान Bihar News: बिहार में फंदे से लटकी मिली बैंक अधिकारी की पत्नी, पिता ने कहा "मेरी बेटी को कई महीनों से किया जा रहा था प्रताड़ित" Bihar News: बिहार को पाकिस्तान ने दी बम से उड़ाने की धमकी, सभी जिलों में गहन जांच के निर्देश Bihar News: बाढ़-सिंचाई के लिए बिहार को केंद्र की बड़ी सौगात, 11,500 करोड़ की मदद का ऐलान BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ
30-Sep-2021 08:14 PM
By
PATNA: बिहार में एक बार क्रिकेट को मैदान के बजाय कोर्ट में खेलने की तैयारी हो रही है. पटना जिला क्रिकेट संघ पर वर्चस्व को लेकर भारी जंग छिड़ गयी है. दो गुटों में बंटे क्रिकेट संघ के दावेदार टीम चुनने के लिए अलग-अलग ट्रायल करा रहे हैं औऱ अलग-अलग लीग कराने में लग गये हैं. आज पीडीसीए यानि पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रणवीर ने अपनी बैठक बुलायी. बैठक के बाद दावा किया गया कि दूसरा खेमा फर्जी लीग और ट्रायल करा रहा है. प्रणवीर कैंप ने कहा कि बीसीए यानि बिहार क्रिकेट एसोसियेशन को वही मानना होगा जो वे कह रहे हैं.
PDCA की बैठक
पटना में आज प्रवीण कुमार प्रणवीर कैंप ने PDCA के एजीएम की बैठक बुलायी. बैठक के बाद प्रणवीर ने कहा कि उनकी बैठक में पटना जिला क्रिकेट संघ के 57 सदस्यों में से 40 मौजूद थे. बैठक में ये तय किया गया कि पटना में सही तरीके से लीग मैच कराये जायेंगे. जिला क्रिकेट टीम के चयन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. प्रणवीर ने कहा कि पटना जिला क्रिकेट संघ का नये सिरे से चुनाव कराने के लिए कार्यक्रम तय किये जा रहे हैं. उन्होंने पटना के खिलाड़ियों से कहा कि वे फर्जी ट्रायल करा रहे लोगों के झांसे में नहीं आये।
हम आपको बता दें कि पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रणवीर ने कुछ दिनों पहले संघ के सचिव अजय नारायण शर्मा समेत कई औऱ पदाधिकारियों को क्रिकेट संघ से बाहर कर दिया था. उसके बाद पीडीसीए की कार्यकारिणी को भंग करते हुए नये सिरे से चुनाव कराने का एलान कर दिया गया था. उधर अजय नारायण शर्मा ने दावा किया कि वही असली पीडीसीए हैं. शर्मा गुट ने खिलाडियों के लिए ट्रायल करा कर पटना क्रिकेट टीम भी चुन ली थी.
फिर कोर्ट-कचहरी में क्रिकेट
कुल मिलाकर बिहार में क्रिकेट फिर से कोर्ट कचहरी में खेले जाने की आशंका उत्पन्न हो गयी है. 20 सालों तक बिहार क्रिकेट का मामला कोर्ट में फंसा रहा था जिसका खामियाजा खिलाडियों को भुगतना पड़ा. बाद में सुप्रीम कोर्ट औऱ लोढ़ा कमेटी के दखल के बाद बिहार क्रिकेट संघ को मान्यता मिली और खिलाडियों को खेलने का मौका मिला. लेकिन एक बार फिर कानूनी पचड़ा खड़ा होने की आशंका है. दरअसल बीसीए के अध्यक्ष राकेश तिवारी अजय नारायण शर्मा के साथ खड़े हैं. वहीं, बीसीए के पूर्व सचिव रविशंकर सिंह पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रणवीर को आगे कर चाल चल रहे हैं. जंग छिड़ी है और इसमें जिस गुट के पक्ष में फैसला नहीं होगा वह कोर्ट में जायेगा।