ब्रेकिंग न्यूज़

चुनाव से पूर्व मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई: मुखिया पति कमरुद्दीन मियां के घर से हथियार और लग्जरी गाड़ियां बरामद Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन नए थानाध्यक्षों की हुई तैनाती; दो लाइन हाजिर Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं बिहार में बकरी के लिए चली गोली, युवक की मौत, सौतेले भाई ने दिया घटना को अंजाम हम नहीं सुधरेंगे, राहुल-तेजस्वी ने खाई कसम, एक बार फिर प्रधानमंत्री और उनके माता जी का किया अपमान: नित्यानंद Maha Yagya: श्री विद्या दस कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का पहला दिन संपन्न, विजयवाड़ा में भव्य आयोजन Maha Yagya: श्री विद्या दस कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का पहला दिन संपन्न, विजयवाड़ा में भव्य आयोजन

मधुबनी के नेशनल हाईवे का हाल देखिए.. हर एक कदम पर मिलेंगे गड्ढे ही गड्ढे..वायरल हो रहा है ड्रोन वाला वीडियो

मधुबनी के नेशनल हाईवे का हाल देखिए.. हर एक कदम पर मिलेंगे गड्ढे ही गड्ढे..वायरल हो रहा है ड्रोन वाला वीडियो

22-Jun-2022 08:12 PM

By

MADHUBANI: मधुबनी के नेशनल हाईवे की चर्चा इन दिनों खूब हो रही है। ड्रोन से बने हाईवे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देकर लोग सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि यह सड़क कहां का है? इस वीडियो में सड़क कम गड्ढा अधिक दिखाई दे रहा है। सड़क की जर्जर हालत कही और की नहीं है बल्कि बिहार की है। कलुआही-बासोपट्टी-हरलाखी से गुजरने वाली मधुबनी जिले का मुख्य मार्ग है। इस जर्जर सड़क पर सफर करना तक कोई नहीं चाहता। यात्रियों को यहां बहुत परेशानी होती है। 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में सड़कों की तस्वीर बदल गयी है लेकिन यह क्या मधुबनी का नेशनल हाइवे की तस्वीर अब तक क्यों नहीं बदली यही सवाल लोग सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। आज भी इसकी हालत काफी दयनीय है। अभी तक तीन बार इसका टेंडर हुआ लेकिन ठेकेदार महज खानापूर्ति करने के बाद काम छोड़कर फरार हो गये। इस हाईवे से नेता और मंत्री नहीं गुजरे हो ऐसा हो ही नहीं सकता। लेकिन आज तक किसी की नजर ना इसकी बदहाल स्थिति पर गयी और ना ही उन्होंने आज तक इस दिशा में कोई काम किया। 


इस हाईवे की जर्जर तस्वीर बदलने के बारे में ही शायद किसी ने सोचा होगा। यही सोचा होता तो आज यह हालत नहीं होती। स्थानीय BJP विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने सदन में तीन बार अलग-अलग सत्रों में सवाल उठाये लेकिन NH के अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगा। अभी तो बारिश का मौसम बाकी है। बारिश में यहां की हालत और खराब हो जाती है। बरसात में पैदा होने वाली स्थिति के बारे में सोचकर अभी से ही इलाके के लोग परेशान हैं। 


बारिश के दौरान सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाता है। अधिक पानी रहने के कारण घरों में भी पानी घुस जाता है। पानी कम होने के बाद कीचड़ और धूल की समस्या बन जाती है। इसका असर यहां के व्यवसाय पर भी पड़ता है। विभागीय मंत्री से जब इस संंबंध में पूछा गया तब उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही जांच टीम का गठन किया गया। अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। संबंधित ठेकेदार पर भी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में अब देखना यह होगा कि इस नेशनल हाईवे का कायाकल्प कब तक हो पाता है। इस सड़क का ड्रोन वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उम्मीद जतायी जा रही है कि शायद इस वीडियो को देखने के बाद ही इसकी तस्वीर बदले।