ब्रेकिंग न्यूज़

SAHARSA: गोदाम में तोड़फोड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एक साथ 18 अपराधियों को दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा बिहार में तैयार हुआ 4500 HP रेल लोकोमोटिव 'अफ्रीकी देश' भेजे जाएंगे, जून में बड़ी खेप का होगा निर्यात, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण के लिए 26 मई को होगा कार्यक्रम Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड

मधेपुरा जेल का हाल बेहाल: एक महीने में 2 कैदियों की मौत, 50 से ज्यादा बीमार, ये है वजह

मधेपुरा जेल का हाल बेहाल: एक महीने में 2 कैदियों की मौत, 50 से ज्यादा बीमार, ये है वजह

24-Jul-2022 12:07 PM

By

MADHEPURA: बिहार में जेल के कैदियों के साथ जो बर्ताव किया जा रहा है, वैसा शायद किसी जानवर के साथ भी नहीं किया जाता होगा। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि मधेपुरा की जेल में एक महीने में दो कैदियों की जान जा चुकी है। इतना ही नहीं, यहां 50 से भी ज्यादा कैदी बीमार हैं। अधिकारियों ने तो साफ़ तौर पर ये कह दिया है कि जेल में जगह की कमी है। यानी क्षमता से ज्यादा कैदियों को जेल में लाया जा रहा है, जो इनके लिए परेशानी बन गई है। हालांकि अभी ये बात भी सामने आ रही है कि इनमें कुछ कैदियों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। गौरतलब है कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम ने हाल ही में बिहार की जेलों का दौरा किया था और यहां की स्थिति को चिंताजनक बताया था। 


किसी को वायरल फीवर तो कोई चरम रोग से परेशान 

राज्य में पड़ रही तीखी गर्मी के कारण जहां आम लोग परेशान हैं तो ज़रा इन कैदियों के बारे में गौर करिये। मधेपुरा जेल की स्थिति बदतर हो गई है। हैरान करने वाली बात ये है कि जेल में अभी 180 की जगह 814 कैदियों को रखा गया है। जेल में एक की जगह चार कैदी रह रहे हैं। आलम यह है कि इन कैदियों के बीच तरह-तरह की बीमारी फैलने लगी है। किसी को वायरल फीवर है तो किसी को चर्म रोग की शिकायत है। छह कैदी तो मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं। इसके बावजूद इन कैदियों को एक जगह रखा जा रहा है। बता दें, 17 जुलाई को एक कैदी को वायरल फीवर हुआ था, जिसकी मौत मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गई थी। अगले ही दिन एक और कैदी, जो मृतक कैदी का भाई है, उसे भी इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मृतक के बेटे ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे। उसने कहा था कि जेल में उचित इलाज न मिलने के कारण पिता की मौत हो गई। 


नई जेल बनाने की तैयारी

आपको बता दें कि इस जेल में एक महीने के अंदर दो कैदियों की मौत हो गई। इसके बाद प्रमंडलीय आयुक्त गोरखनाथ ने मामले को गंभीरता से लिया और वे जेल का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने पाया कि यहां 50 से ज्यादा कैदी बीमार हैं। उन्होंने कहा कि नई जेल बनाए जाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है।उम्मीद है कि 6 महीने में काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि 200 कैदियों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए।