ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Transport News: बिहार के एक और DTO आए भ्रष्टाचार के लपेटे में ! कौन है हकीकत और सीमा...जिसके खाते में भेजा गया 1 लाख रू ? कटहल से लदे पिकअप वैन से 50 लाख का गांजा बरामद, ओडिशा से सासाराम लाई गई थी खेप Pahalgam Terror Attack: आतंकियों के बचाव में उतरी कांग्रेस, वाड्रा से लेकर मणिशंकर अय्यर तक, जानें किसने क्या कहा Maha Yagya: कोलकाता में 4 से 6 मई तक श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन, बड़ी संख्या में श्रद्धालु होंगे शामिल बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान, 7 जिलों में जल्द बनेगा 50 बेड वाला आयुष अस्पताल: मंगल पांडेय Supaul News: यथासंभव काउंसिल ने "मां का सम्मान, वृक्ष का दान" कार्यक्रम का किया आयोजन, VIP नेता संजीव मिश्रा हुए शामिल Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल दोस्त से मिलने निकला नाबालिग छात्र 3 दिन से गायब, पटना पुलिस के हाथ अब तक खाली Bihar News: वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर, टोल प्लाजा पर कट रहा ऑटोमेटिक ई- चालान, 1.50 लाख गाड़ियों पर 80 करोड़ का जुर्माना Bihar News: वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर, टोल प्लाजा पर कट रहा ऑटोमेटिक ई- चालान, 1.50 लाख गाड़ियों पर 80 करोड़ का जुर्माना

लुटेरा दूल्हा : लड़कियों को फंसा कर किया शादी, पैसों की रखी मांग, नहीं देने पर किया ये ...

लुटेरा दूल्हा : लड़कियों को फंसा कर किया शादी, पैसों की रखी मांग, नहीं देने पर किया ये ...

06-Dec-2022 05:56 PM

By

SAHARSA : बिहार के सहरसा से एक रोचक मामला निकल कर सामने आया है। यहां, सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में एक नव विवाहिता को सुसराल वालों के तरफ से जहर खिलाकर जान लेने की योजना बनाई गई, लेकिन इस बात की भनक दुल्हन को लगी गई और उसकी जान बच गई। लेकिन, बात महज  इतनी ही नहीं बल्कि सबसे बड़ी बात इस घटना के पीछे की वजह है। 


दरअसल, बिहार के मधेपुरा निवासी एक युवती को गांव के एक समारोह में सिमरी बख्तियारपुर रहने वाल एक युवक से मुलकात हुई। जहां  दोनों ने एक- दूसरे का अपना निजी नंबर आदान - प्रदान किया। इसके बाद दोनों की बातचीत फ़ोन के जरिए होने लगी, बात शादी तक पहुंच गई।  फिर दोनों ने किसी तरह अपने घर वालों को समझाकर शादी कर ली। लेकिन, शादी के डेढ़ महीने बाद ही युवक द्वारा युवती को प्रताड़ित शुरू कर दिया गया। इसके साथ लड़की की दहेज़ न देने के कारण पिटाई भी शुरू कर दी गई। इसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा लगातार 10 लाख रुपये दहेज़ का डिमांड किया जा रहा है साथ ही उसने आरोप लगाया है कि। जिस लड़के से तुम प्यार करती हो वह तुम्हारे साथ महज एक नाटक कर रहा था, उसका पेशा ही इस तरह से लड़कियों को फंसा कर पैसा वसूली करना है। 


इसके बाद भी युवती अपने ससुराल वालों की बात नहीं मानी और उसने अपने घर वालों से पैसा नहीं मांगा। जिसके बाद युवक द्वारा उसे तीन बार जहर देकर मारने का प्रयास किया गया। लेकिन, वह असफल रहा।  इसके बाद अब एक बार फिर से उसने युवती के खाने में जहर मिला दिया। जिसे बाद इस खाने से उसका तबीयत बिगड़ने लगा। जिसे ईलाज के लिए लेकर अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां से उसे सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं उसका पति अस्पताल में भर्ती करा उसे छोड़कर चला गया।


उसने बताया कि कपड़ा से भर ट्रॉली अस्पताल में पहुंचाकर पति चला गया और बोला इलाज कराकर अपने घर चले जाना। जबकि एक बार घर चले जाने के बाद इनलोगों ने बॉड पेपर भी बनवाया था कि अब हम ऐसा नहीं करेंगे, लेकिन दूसरी लड़की के साथ संबंध होने के कारण वह मुझे नहीं रखना चाहता और हमें भी अपने जान का  डर बना हुआ है। इसलिए अब हम वहां नहीं रहना चाहते हैं। पीड़ित विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।