ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

लुटेरी दुल्हन : 8 महीने में रचाई 6 लोगों के साथ शादी, पति की हत्या से खुला राज

लुटेरी दुल्हन : 8 महीने में रचाई 6 लोगों के साथ शादी, पति की हत्या से खुला राज

08-Aug-2020 03:42 PM

By

DESK : पुलिस ने एक शातिर दुल्हन को गिरफ्तार किया है. दुल्हन ऐसी जिसमें 8 महीने में 6 लोगों के साथ शादी कर ली. हर बार शादी करने के दो दिन बाद ही दुल्हन अपने मायके जाने की जिद करती थी और फिर अपने गैंग के लोगों के साथ फरार हो जाती थी. 

यह मामला रतलाम जिले की सैलाना के पास की है, जहां युवक का शव मिलने के बाद पुलिस ने लुटेरी दुल्हन के गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया. दुल्हन ने  पहले ही राजस्थान ,गुजरात ,,उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश के कई लोगों के साथ झूठी शादी कर चुकी है. शादी के 2 दिन बाद ही मायके जाने का जिद कर वह सभी जगह से फरार हो जाती थी. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है. उसने अपना नाम मीनाक्षी बताया. 

मिनाक्षी की शादी सैलान के महेंद्र के साथ मैरिज ब्यूरो के माध्यम से हुई थी. शादी के लिए मीनाक्षी के फर्जी बने भाई ने ढाई लाख रुपए लिए थे. जिसके बाद कोर्ट और परिवार की रजामंदी से दोनों की शादी रची गई. शादी के 2 दिन बाद ही मीनाक्षी का भाई चार लोगों के साथ आया  औऱ   कहा कि मायके में इसकी मां की तबीयत खराब हो गई है वहां मिलने जाना पड़ेगा. लेकिन इन सभी के बर्ताव को देखकर दूल्हा महेंद्र को शक हो गया. उसने भी साथ जाने की जिद की. जिसके बाद वे सभी महेंद्र को अपने साथ लेते गए. 

 लेकिन अगले ही दिन महेंद्र का शव सैलाना के पास एक पेड़ से लटकता हुआ मिला. जिसके बाद मामला पुलिस थाने में पहुंचा. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए  मीनाक्षी को गिरफ्तार कर लिया है मिनाक्षी ने पुलिस को बताया कि तीन साल पहले वह अपने पति को छोड़कर माता-पिता के साथ आ गई थी, लेकिन उसका अपने परिजनों से झगड़ा हो गया और उनसे अलग रहने लगी.  इसी दौरान मीनाक्षी की मुलाकात उत्तर प्रदेश के पुष्पेंद्र दुबे नामक युवक से हुआ जो मीनाक्षी का भाई बनकर लोगों को अपने झांसे में लेता था. 

मीनाक्षी ने पुलिस को बताया कि उसे एक शादी के 10 हजार मिलते थे. 8 महीने में वह अब तक 6 शादियां कर चुकी है.  इस बार भी उसने महेंद्र को चूना लगाने का सोचा था लेकिन महेंद्र को उस पर शक हो गया और वह उस दिन उसके साथ मायके जाने की जिद करने लगा. जिसके बाद सभी महेंद्र को अपने साथ लेकर इंदौर के लिए निकल गए. लेकिन रास्ते में महेंद्र को अपने साथ हुए धोखे का अंदाजा हो गया जिसके बाद सब के साथ उसका विवाद हो गया. कुछ दूर आगे जाकर गजेंद्र ने महेंद्र को गाड़ी से धक्का देकर नीचे उतार दिया और अपने साथियों के साथ  फरार हो गया. अपने साथ हुए धोखे से हतास महेंद्र ने कुछ दूरी पर अपनी शर्ट का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पहले पुलिस मर्डर मान कर जांच कर रही थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सुसाईड की पुष्टी हुई है.