लुधियाना में सीतामढ़ी की बेटी की दर्दनाक मौत, शादी के दबाव में आकर केमिकल टैंक में कूदकर दी जान सीतामढ़ी में एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार चुनाव से पूर्व मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई: मुखिया पति कमरुद्दीन मियां के घर से हथियार और लग्जरी गाड़ियां बरामद Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन नए थानाध्यक्षों की हुई तैनाती; दो लाइन हाजिर Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं बिहार में बकरी के लिए चली गोली, युवक की मौत, सौतेले भाई ने दिया घटना को अंजाम हम नहीं सुधरेंगे, राहुल-तेजस्वी ने खाई कसम, एक बार फिर प्रधानमंत्री और उनके माता जी का किया अपमान: नित्यानंद
03-Jun-2024 09:09 AM
By First Bihar
PATNA : बिहार समेत देश भर में लोकसभा के लिए मतदान की प्रक्रिया खत्म हो गई है और अब मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कल देर शाम तक जनता का जनादेश सबके सामने होगा। इस बीच, बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत को लेकर जो आग्रह जारी किए गए हैं, वह चुनाव आयोग के लिए चिंता की सबब बन सकती है।
दरअसल, इस बार भी बिहार में आयोग की तरफ से तमाम प्रयासों के बावजूद लोकसभा चुनाव में मतदान का औसत नहीं बढ़ सका। सात चरणों में कराये गए लोकसभा चुनाव में सिर्फ नौ संसदीय क्षेत्रों में मतदान का औसत 60 फीसदी से ज्यादा रहा है। चार सीटों पर तो 50 फीसदी से भी कम मत पड़े हैं। इस बार राज्य में सबसे कम मतदान नवादा संसदीय क्षेत्र में सिर्फ 43.17 फीसद तो सबसे ज्यादा कटिहार में 63.76 फीसदी रहा है।
वहीं, सातवें और अंतिम चरण को छोड़ शेष छह चरणों का औसत मतदान 2019 के चुनाव के मुकाबले घटा है। वर्ष 2019 में सातवें चरण में 51.24 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार इसमें करीब दो फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जिन नौ संसदीय क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत 60 फीसदी से ऊपर रहा है, उनमें कटिहार, सुपौल, पूर्णिया, किशनगंज, वैशाली, अररिया, पश्चिमी चंपारण, वाल्मीकिनगर व समस्तीपुर शामिल हैं। हालांकि जहानाबाद, पटना साहिब, काराकाट, पाटलिपुत्र, बक्सर और वैशाली में वर्ष 2019 के चुनाव के मुकाबले मतदाताओं ने थोड़ा ज्यादा उत्साह दिखाया है और इसी कारण अंतिम चरण में मतदान का प्रतिशत बढ़ गया।
यदि हम बात करें वोटिंग में आगे रहे 10 संसदीय क्षेत्रों (मतदान प्रतिशत) की तो सबसे पहले नंबर पर कटिहार 63.76, सुपौल 63.55, पूर्णिया 63.08, किशनगंज 62.84, वैशाली 62.59, अररिया 61.93, प. चंपारण 61.62, वाल्मीकिनगर 60.19, समस्तीपुर 60.11 और पू. चंपारण में 59.68 प्रतिशत रहा है। जबकि चरणवार मतदान के प्रतिशत की बात करें यो जहां पहले चरण में पिछले बार की तुलना में 4.34 वोट घटे हैं। इसके बाद दूसरे चरण में 3.48 वोट घटा है। वहीं, तीसरे चरण में 2.12 वोट कम पड़े हैं। उसके बाद चौथे चरण में 1.14 वोट कम पड़े हैं। इसके उपरांत पांचवें चरण में 0.43 वोट और छठे चरण में 0.69 वोट घटे हैं। हालांकि आखिरी चरण में पिछली बार की तुलना में 2.05 वोट बढ़े हैं।
उधर, यदि हम बात करें सबसे कम मतदान वाले 10 लोकसभा सीट की तो इसमें सबसे पहले नंबर पर सवर्ण बहुल इलाका माने जाने वाला नवादा है। नवादा में इस बार महज 43.17 मतदान हुए हैं। इसी तरह पटना साहिब 46.86 मतदान हुआ है। हालांकि, यहां पिछली दफा भी यहां अधिक मतदान नहीं हुआ था। लेकिन इसके बाद नालंदा 49.78 में मतदान हुआ है। जबकि आरा में 49.08%, गया 52.76%, महाराजगंज 52.27%, जमुई 51.25%, जहानाबाद 51.20%, सासाराम (सु.) 51.00% और फिर औरंगाबाद 50.53% रहा है।