ब्रेकिंग न्यूज़

S-400: भारत के कई शहरों को बर्बादी से बचाने वाला 'सुदर्शन', कभी USA को ठेंगा दिखाते हुए भारत ने 'सच्चे मित्र' से था खरीदा भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में सेमिनार, डॉ. मोहम्मद शरीफ ने दी विस्तृत जानकारी समस्तीपुर में बोले मुकेश सहनी..बिहार पुलिस जनता की रक्षक नहीं भक्षक बन चुकी है नीतीश के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, 11 मई से जन सुराज पार्टी चलाएगा यह मुहिम BIHAR: जमुई में पाकिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखना पड़ गया महंगा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब: कर्नल सोफिया बोलीं..PAK ने हमले की कोशिश की तब हमने लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाया हैदराबाद में कराची बेकरी के नाम पर विवाद: शॉप का नाम बदलने की मांग, मालिक ने कहा..हम भारतीय ब्रांड हैं, पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं

अब बिहार सरकार की गाड़ी से हो रही है शराब की होम डेलीवरी, लॉकडाउन की भी ऐसी-तैसी

अब बिहार सरकार की गाड़ी से हो रही है शराब की होम डेलीवरी, लॉकडाउन की भी ऐसी-तैसी

24-Jul-2020 08:45 PM

By

HAJIPUR : बिहार में अवैध शराब के कारोबारी अब बिहार सरकार की गाडी से दारू की होम डेलीवरी कर रहे हैं. वैशाली के महुआ में इसका खुलासा हुआ है. बिहार सरकार का बोर्ड लगी स्कॉर्पियो में शराब की सैकड़ों बोतल लदी थी. पुलिस हैरान है कि ऐसे कारनामों पर रोक कैसे लगायी जाये. 

पुलिस सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक हाजीपुर से महुआ जाने वाले रोड पर कन्हौली के पास बिहार सरकार का वोर्ड लगी स्कॉर्पियो से बडी मात्रा में शराब बरामद किया गया है. इस स्कॉर्पियों पर सवार एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. महुआ थाने की पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर ये जानने में लगी है कि बिहार सरकार की गाड़ी से शराब की तस्करी कैसे की जा रही थी. 

दरअसल महुआ थाने को ये सूचना मिली थी कि बिहार सरकार लिखी स्कॉर्पियो गाड़ी से शराब की होम डिलीवरी की जा रही है. खबर देने वाले ने ये भी बताया था कि ये गाड़ी हाजीपुर से महुआ की ओर रवाना हुई है. इसके बाद महुआ थाना पुलिस ने सड़क पर चेकिंग शुरू की.  हाजीपुर के तरफ से बिहार सरकार का बोर्ड लगे स्कॉर्पियों को पुलिस ने आते देखा तो  उसे कन्हौली लाइन होटल के निकट रोकने की कोशिश की गयी. 

पुलिस के मुताबिक जब गाड़ी को रूकने का इशारा किया गया तो ड्राइवर ने गाड़ी भगाने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने पीछा कर गाडी को पकड़ लिया. स्कॉर्पियो की जांच हुई तो उसमें शराब की सैकडो बोतल लदी हुई मिली. स्कॉर्पियों पर सवार एक व्यक्ति भी पकडा गया. पुलिस उसे शराब कारोबारी बता रही है. महुआ थानाध्यक्ष कृष्णा नंद झा ने बताया कि गिरफ्तार शराब के धंधेबाज हाजीपुर के गंगाब्रिज थाना के नवादा गांव का रहने वाला रामवृक्ष साह  का बेटा विजय कुमार बताया गया है. 

महुआ पुलिस के मुताबिक स्कॉर्पियो गाड़ी  से लगभग 175 लीटर शराब बरामद की गयी है. पुलिस ये पता लगाने में लगी है कि आखिरकार कैसे बिहार सरकार के बोर्ड लगे गाड़ी से शराब का कारोबार किया जा रहा था. क्या स्कॉर्पियों का संबंध वाकई किसी सरकारी अधिकारी-कर्मचारी से है या धंधेबाजों ने पुलिस से बचने के लिए फर्जी तरीके से बोर्ड लगा रखा था.