ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू और तेजस्वी के खिलाफ आज होगी सुनवाई, 7 सितंबर को दाखिल की गई थी पहली पूरक चार्जशीट

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू और तेजस्वी के खिलाफ आज होगी सुनवाई, 7 सितंबर को दाखिल की गई थी पहली पूरक चार्जशीट

13-Sep-2024 11:43 AM

By First Bihar

PATNA : लैंड फॉर जॉब केस में आज ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट पर पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे जो बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ अन्य लोगों पर सुनवाई आज यानी 13 सितंबर को होनी है। उनके साथ 8 अन्य लोगों को लिए बेहद अहम है, क्योंकि आज इनसे जुड़े जमीन के बदले नौकरी केस में दिल्ली अदालत में सुनवाई है।


दरअसल, दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट को लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी की ओर से दाखिल की गई इससे पहले की पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लेना था, जिसे उस समय टाल दिया गया था। अब इस मामले में विशेष न्यायाधीश विशाल गोगेन ने आज 13 सितंबर को फैसला सुनाने के आदेश दिया था। लिहाजा आज इस सुनवाई से संबंधित लालू प्रसाद यादव उनके बेटे तेजस्वी यादव सहित अन्य के लिए फैसले वाला दिन होगा।


मालूम हो कि, इससे पहले 17 अगस्त को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। ईडी ने पहली पूरक चार्जशीट 6 अगस्त को दाखिल की थी, जिसमें चार्जशीट में ईडी ने 11 लोगों को आरोपी बनाया है। इस चार्जशीट में 96 दस्तावेजों को सबूत के रूप में पेश किया गया है। इससे पहले  6 जुलाई को कोर्ट ने ईडी को चार्जशीट दाखिल करने के लिए 6 अगस्त तक का समय दिया था। जिसके बाद 7 सितंबर को पहली पूरक चार्जशीट दाखिल की गई थी।


उधर, 6 जुलाई को सुनवाई के दौरान ईडी के ज्वायंट डायरेक्टर ने कोर्ट के सामने कहा था कि ये मामला काफी संवेदनशील है। साथ ही उन्होंने कोर्ट को भरोसा दिलाया था कि ईडी तय समय पर आरोप पत्र दाखिल कर देगी। उन्होंने बताया था कि इस मामले में जांच अभी चल रही है। जिसके बाद कोर्ट ने ईडी से कहा था कि जांच को पूरी करने के लिए एक समय सीमा होना चाहिए।


गौरतलब हो कि इस मामले में कोर्ट ने 7 मार्च को राबड़ी देवी, मीसा भारती, हीमा यादव और ह्रदयानंद चौधरी को नियमित जमानत दे दी थी। 27 जनवरी को कोर्ट ने इस मामले में ईडी की ओर से दाखिल की गई चार्जशीट पर संज्ञान लिया था। इसके बाद अभी तक यह मामला लगातार जारी है। लिहाजा अब देखना यह है कि इस मामले में कोर्ट क्या फैसला सुनाती है।