Life Style: शरीर के ये छोटे-छोटे लक्षण न करें इग्नोर, हो सकते हैं गंभीर खतरे की चेतावनी Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ SIT ने दाखिल की 2500 पेज की चार्जशीट, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ SIT ने दाखिल की 2500 पेज की चार्जशीट, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप PM Kisan Yojana: खाते में नहीं आई PM किसान निधि की 20वीं किस्त, तो करना होगा यह काम Patna Police Encounter: पटना में देर रात हत्या के आरोपी अंशु का एनकाउंटर, बदमाश के पैर में लगी गोली; पुलिस ने लखनऊ से किया है अरेस्ट Patna Police Encounter: पटना में देर रात हत्या के आरोपी अंशु का एनकाउंटर, बदमाश के पैर में लगी गोली; पुलिस ने लखनऊ से किया है अरेस्ट Bihar News: बिहार के इस जिले में चेहल्लुम जुलूस के दौरान लहराया गया फिलिस्तीन का झंडा, वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आई पुलिस Bihar News: बिहार के इस जिले में चेहल्लुम जुलूस के दौरान लहराया गया फिलिस्तीन का झंडा, वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आई पुलिस NCERT Partition Module: NCERT ने जारी किया नया मॉड्यूल, भारत विभाजन के लिए कांग्रेस और जिन्ना समेत इस चेहरे को बताया जिम्मेदार NCERT Partition Module: NCERT ने जारी किया नया मॉड्यूल, भारत विभाजन के लिए कांग्रेस और जिन्ना समेत इस चेहरे को बताया जिम्मेदार
08-Nov-2021 01:36 PM
By
DESK: क्रूज ड्रग्स केस में एसआईटी की जांच जारी है। 2 अक्टूबर को एक कथित रेव पार्टी कॉर्डेलिया क्रूज पर आयोजित की गई थी। क्रूज ड्रग्स केस की जांच के दौरान एनसीबी की एसआईटी टीम आज कॉर्डेलिया क्रूज पर पहुंची। शनिवार को भी संजय सिंह की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय एसआईटी टीम कॉर्डेलिया क्रूज की जांच की थी। बता दें कि इसी क्रूज से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ आठ लोगों को एनसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया था। अब जांच के दौरान अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से पूछताछ करेगी।
आर्यन को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वे पेश नहीं हुए। बताया जाता है कि तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए आर्यन ने पेशी से छूट मांगी थी। इस मामले से जुड़े रिश्वतखोरी के एक अन्य मामले में आरोप लगाने वाले प्रभाकर सइल और शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी से भी NCB की टीम पूछताछ करेगी।
प्रभाकर ने आरोप लगाया था कि उसने आर्यन खान को छोड़ने के बदले में किरण गोसावी को शाहरुख खान के स्टाफ से 25 करोड़ की रिश्वत मांगते हुए सुना था। हालांकि उनके बीच में डील 18 करोड़ में फाइनल हुई थी।
प्रभाकर ने आरोप लगाया था कि किरण गोसावी इसमें से 8 करोड़ समीर वानखेड़े को देने की बात भी कह रहा था। इन सनसनीखेज आरोप के बाद ही वानखेड़े के खिलाफ विजलेंस को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। वानखेड़े अभी इस केस से भी हटाए जा चुके हैं। NCB की सेंट्रल विजलेंस टीम ने प्रभाकर को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस मामले में प्रभाकर का बयान काफी मायने रखता हैं।
इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और कई दूसरे लोगों से भी पूछताछ शुरू की जाएगी। एसआईटी फिर से सभी गवाहों का बयान ले रही है। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह से इस केस की जांच और तेज होगी। इस मामले से जुड़े अरबाज मर्चेंट और अचित कुमार से भी एनसीबी ने पूछताछ की है।
अरबाज के पिता की माने तो बिलंब से पता चला था कि NCB का कोई समन भी आया है। उन्होंने कहा कि समन भेजने के बाद 24 घंटे का समय भी नहीं दिया गया है। इसके बावजूद अरबाज NCB दफ्तर पहुंचा था और अधिकारियों के सवालों का जवाब भी दिया था। अचित कुमार और अरबाज से एनसीबी ने लंबी पूछताछ भी की। बताते चले की अचित कुमार वह व्यक्ति है जिस पर आर्यन और अरबाज को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है। प्रभाकर से पूछताछ के बाद अब एसआईटी की टीम आर्यन और पूजा ददलानी से भी पूछताछ कर सकती है।