ब्रेकिंग न्यूज़

Pahalgam Terror Attack: “तुम्हारे घर में घुसकर ऐसे आदमी को मारेंगे जो तुम्हारे लिए एक लाख के बराबर होगा”, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पाकिस्तान के नाम संदेश Bihar Crime News: बेख़ौफ़ अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को बनाया अपना शिकार, तलाश में पुलिस लगातार कर रही छापेमारी PATNA: 3 दिन से गायब महिला की लाश झाड़ियों से बरामद, गले पर गहरे निशान से हत्या की आशंका Bihar Farmers: बिहार के इस जिले में कद्दू बेचकर मालामाल हो रहे किसान, यह तरीका अपनाकर दुगनी कर रहे कमाई जमुई और लखीसराय का कुख्यात अपराधी मुन्ना यादव गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश नवादा में बस और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, फुफेरा भाई घायल, नानी के घर जा रहे थे दोनों Caste Census: देश भर होगी जातीय जनगणना, सुपर कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला Pahalgam Terror Attack: “सरकार हमें विश्वास में लेकर आगे की योजना बताए”, कांग्रेस के जयराम रमेश के बयान पर लोगों ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं IPS Deven Bharti: कौन हैं देवेन भारती? फडणवीस ने बनाया मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर, बिहार के इस जिले से रखते हैं ताल्लुक Bihar News: बिहार के इस जिले में जमीन के नीचे से प्रकट हुए भगवान विष्णु और बुद्ध, दर्शन के लिए जमा हुई भारी भीड़

कोलकाता की घटना को लेकर पटना में निकाला गया कैंडल मार्च, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग

कोलकाता की घटना को लेकर पटना में निकाला गया कैंडल मार्च, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग

16-Aug-2024 08:00 PM

By First Bihar

PATNA: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की घटना को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस घटना के विरोध में पटना में शुक्रवार को विभिन्न संगठनों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। एक तरफ डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकाला तो वही दूसरी ओर बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं और एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं ने कैंडिल मार्च निकालकर अपना विरोध जताया। 


कोलकाता की घटना पर विरोध जताते हुए आयुष डॉक्टरों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की। कहा कि पटना में भी महिला डॉक्टर सुरक्षित नहीं है। प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों के हाथ में जो तख्ती थी उसमें यह लिखा था कि गुनाह करने वाले गुनाह करके निकल जाएंगे और हम बस कविताएं लिखते रह जाएंगे। 


वही AISF पटना जिला परिषद ने JUSTICE FOR THE VICTIM का बैनर लेकर मार्च निकाला। कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी के दौरान महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के विरोध में एआईएसएफ ने पटना में कैंडल मार्च निकाला।   


वही बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने इस घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने पटना में कैंडल मार्च निकाला। शक्ति की बुलंद आवाज बनो लिखा बैनर लेकर बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी की उनसे इस्तीफे की मांग की। 


बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने कहा कि महिला डॉक्टर पुरुषों की दरिंदगी की शिकार हुई है। यह घटना बेहद दुखद है। बेटियों की आबरू के साथ कही भी ऐसी घटना होती है तो हमारा विरोध प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा। जिस प्रदेश में एक महिला का शासन चलता है वहां एक महिला के साथ इस तरह की घटना हुई है। बिहार में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है। बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने मामले की त्वरित जांच हो और जो भी दोषी है उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। भारत की बेटियों को सुरक्षा प्रदान की जाए। 


वही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के खिलाफ रैली निकाली। ममता बनर्जी ने पीड़िता के लिए न्याय और आरोपी के लिए मृत्युदंड की मांग की।