Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
06-Mar-2022 09:36 PM
By
BETTIAH: किन्नर के प्यार में एक शख्स ने ऐसा कदम उठाया जिसकी चर्चा इलाके में खूब हो रही है। वह किन्नर की बेवफाई को बर्दास्त नहीं कर पाया और अपने साथियों के साथ मिलकर किन्नर और उसके प्रेमी को गोली मार दी। मामला पश्चिम चंपारण के बेतिया का है।
अजब-प्रेम की गजब कहानी की चर्चा इलाके में खूब हो रही है। जहां एक किन्नर को दूसरे व्यक्ति से संबंध रखना उसके प्रेमी को नागवार गुजरा। उसने दोनों को गोली मार दी। लोगों की मदद से गोली मारने वाला एक बदमाश पकड़ा गया जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
किन्नर के प्यार में पड़े एक युवक ने दीवानगी की सारी हदें पार कर दी। उसकी आशिकी में एक वक्त ऐसा मोड़ आया कि उसने बड़ा कदम उठा लिया। दरअसल वह जिस किन्नर से प्यार करता था वह बेवफा निकल गयी। वह उसे छोड़ किसी दूसरे युवक को दिल दे बैठी। फिर क्या था अपने प्यार को खोने का गम युवक बर्दाश्त नहीं कर पाया। आव देखा ना ताव वह अपने साथियों को लेकर उसके घर पर पहुंच गया और प्रेमी के साथ-साथ किन्नर को भी गोली मार दी।
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटीआई इलाके की है जहां गोली लगने से किन्नर और उसका प्रेमी घायल हो गया। घायलों की पहचान 35 वर्षीय किन्नर पंडिताइन और मुफ्फसिल थाना इलाके के खसुआर लालगंज निवासी सद्दाम हुसैन के रुप में हुई है। किन्नर पंडिताईन को बाएं पैर में गोली लगी है जबकि सद्दाम को कमर में गोली लगी है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
वही ग्रामीणों ने मौके से एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि अपराधी 4 की संख्या में आए थे और दोनों को मारना उनका उद्धेश्य था। गिरफ्तार बदमाश से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है।
बताया जाता है कि किन्नर पंडिताइन आईटीआई इलाके में राम लखन सिंह यादव कॉलेज के पास रहती हैं। कुछ साल पहले चनपटिया पुरैना के गुड्डू अंसारी के साथ उसका प्रेम परवान चढ़ा था। दोनों एक दूसरे को बेइंतहा मोहब्बत करते थे। लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के संबंधों में दरार आ गयी।
जिसके बाद पंडिताईन ने गुड्डू से दूरी बना ली और फिर उसकी जिन्दगी में सद्दाम हुसैन नाम का व्यक्ति आ गया। पंडिताइन और सद्दाम हुसैन एक दूसरे के काफी करीब आ गये थे जो गुड्डू अंसारी को नागवार गुजर रहा था। उसने पंडिताइन की बेवफाई का बदला लेने का मन बनाया।
अपने कुछ साथियों को उसने साथ लिया और खोजते खोजते वह पंडिताइन के पास पहुंच गया जहां पहले से उसका प्रेमी सद्दाम भी मौजूद था। फिर क्या था उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों को गोली मार दी।