Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी मोतिहारी के इन सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का काम नहीं और BSEIDC से करोड़ों की अवैध निकासी ! खुलासे के बाद भी भुगतान को लेकर 'पटना' भेजी जा रही सैकड़ों फाइल Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में अगले कुछ घंटे भीषण बारिश, IMD का अलर्ट जारी Bihar Politics: बिहार NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा, BJP विधायक और पूर्व JDU सांसद के समर्थक आपस में भिड़े; खूब हुई नारेबाजी
30-Sep-2023 03:48 PM
By First Bihar
PURNEA : बिहार में मौसम में अचानक से बड़ा बदलाव हुआ है। राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। ऐसे में इस बारिश को ध्यान में रखते हुए पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 को तत्काल स्थगित कर दी गई है। इसकी सुचना सभी विद्यालय को दे दी गई है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि अब जल्द ही पनोरमा ग्रुप के तरफ से नए सिरे से टाईसीट बनाकर सभी स्कूल को दे दिया जाएगा। हालांकि, इस दौरान शतरंज एवं टेबल टेनिस का गेम पहले की तरह की चलता रहेगा।
दरअसल, पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का भव्य आगाज के साथ दुसरे दिन पनोरमा स्पोर्ट्स ई होम्स पूर्णिया में बैडमिंटन बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल के मैच खेला जाना था, लेकिन खराब मौसम के कारण सभी मैच नहीं खेला जा सका। ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि खराब मौसम को देखते हुए आउटडोर गेम्स बैडमिंटन , बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल तत्काल स्थगित कर दिया गया है। इंडोर गेम में शतरंज, टेबल टेनिस प्रतियोगिता चलती रहेगी।
वहीं, इससे पहले अंडर 16 आयु वर्ग बालक में अभिषेक कुमार एकलव्य ने किशोर कुमार एकलव्य को 21-06,21-11 से हराया। इसके साथ ही रौशन कुमार एकलव्य ने सुधांशु कुमार सेंट मोसेस स्कूल को 21-07,21-03 से हराया। जबकि वॉलीबॉल :- अंडर 16 आयु वर्ग में बालक में डी ए पी एस सुदीन चौक ने सेंट थॉमस मुंशी बारी को 20-13 से हराया। डी ए भी स्कूल ने सेंट पीटर्स स्कूल हिंदी मीडियम को 15-08 से हराया। बालिका वर्ग में:- विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा ने सेंट पीटर्स स्कूल हिंदी मीडियम को 20-15 से हराया है।
इसके आलावा बैडमिंटन:- अंडर 16 बालिका वर्ग में सुनिधि भारती सेंट पीटर्स स्कूल इंग्लिश मीडियम ने नैंसी राय विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा ने 21-03,21-07 सीधे सेटों में हराया। बास्केटबॉल अंडर 16 बालक वर्ग में विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा ने पूणिया एथलेटिक्स एकादमी को 30-08 से हराया। बालिका वर्ग में विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा ने डी ए भी स्कूल को 27-0 से रौंदा।
उधर, इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन आयोजन समिति सदस्य श्री मिथिलेश राय, सुनील सुमन, हरिओम झा मो नैयर अली, मो मंजर मोहशिम, अब्बू आलम, एस एस चटर्जी नुटू दा, एम एच रहमान, अजीत सिंह, रीना बाखला, एस एस सिंह गुड्डू, एस एस प्रसाद पिंटू,, इरशाद आलम , बिमल मुकेश, प्रमोद पंसारी, खुशी कुमारी, अनुराधा कुमारी, प्रभारी प्राचार्य श्री दिवा कांत झा, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, सैदय जब्बार हुसैन, राजीव कुमार, बब्लू चौधरी, मौ एजाज अहमद, डा आलोक कुमार सिंह, राना प्रताप सिंह, विक्की, पुनित कुमार सिंह,अमृत साजन, सन्नी कुमार, अभिषेक कुमार, रितेश कुमार झा, सेंट मोसेस स्कूल के प्राचार्य , सेंट पीटर्स स्कूल हिंदी मीडियम के प्राचार्ज सिस्टर बंदिता, स्कूल निदेशक निलेश, मुरारी झा, तौफीक आलम, अमित लकड़ा, रमण मंडल, पटनायक आदि उपस्थित थे।