Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
01-Mar-2023 09:38 PM
By First Bihar
KHAGARIA: बिहार के खगड़िया जिले से प्रेम-प्रसंग का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां दो महिलाओं ने अपने पति को एक्सचेंज कर दिया। यही नहीं पति के साथ-साथ बच्चों की भी अदला-बदली कर ली है। मामला सामने आने के बाद इलाके के लोग भी हैरान हैं। पूरे गांव में हसबैंड एक्सचेंज के इस मामले की ही चर्चा हो रही है।
दरअसल एक दूसरे के पति से दोनों महिलाओं को प्यार हो गया जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे के पति को एक्सजेंच कर लिया। दोनों ने एक दूसरे के पति से शादी भी रचा ली। यही नहीं बच्चों की भी अदला-बदली कर ली। एक महिला को चार बच्चे है जबकि दूसरी महिला दो बच्चों की मां है। खगड़िया के चौथम इलाके के इस मामले की चर्चा इलाके में खूब हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया के हरदिया गांव के रहने वाले नीरज की शादी पसराहा गांव की रुबी देवी से 2009 में हुई थी। दोनों चार बच्चों के माता-पिता बन गये। जनवरी 2022 में रुबी अपने मायके गई हुई थी। जहां उसके गांव के ही एक शख्स मुकेश से प्यार हो गया। दोनों एक दूसरे को जी जान से चाहने लगे। दोनों को पता था कि वे शादीशुदा है लेकिन कहते हैं कि प्यार अंधा होता है। जब प्यार किसी को होता है तो अच्छा बुरा सब भूल जाता है। मुकेश और रुबी के साथ भी वही हुआ। मुकेश दो बच्चों का बाप था और रूबी चार बच्चों की मां थी। लेकिन दोनों ने इस बात का परवाह नहीं किया। दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली। शादी के बाद दोनों कही भाग गये।
लेकिन रुबी के इस कदम से उसका पति नीरज काफी नाराज हो गया। उसने कभी सपने में भी ऐसा नहीं सोचा था कि उसकी पत्नी यह कदम उठाएगी। नीरज ने रुबी के प्रेमी मुकेश के खिलाफ पत्नी के अपहरण का केस थाने में दर्ज करा दिया। लेकिन दोनों वापस नहीं लौटे। तब नीरज ने मुकेश से बदला लेने की ठान ली। बता दें कि मुकेश की पत्नी का नाम भी रुबी है। नीरज मुकेश की पत्नी रुबी को फोन करके बातचीत करने लगा। दोनों के बीच घंटों बातचीत होने लगी।
इस दौरान बातचीत कब प्यार में बदली गई दोनों को भी पता नहीं चला। फिर क्या था नीरज और रुबी भी एक दूसरे के बिना नहीं रह पा रहे थे। फिर क्या था 18 फरवरी को वे दोनों भी मंदिर में जाकर शादी कर ली। यूं कहे की इस मामले में पति-पत्नी की अदला-बदली हुई। यही नहीं दोनों महिलाओं के बच्चे भी एक्सचेंज हो गये। अब इस अजीबो-गरीब मामले की चर्चा इलाके में खूब हो रही है। हर कोई इस कहानी को सुनकर हैराना है।