Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल
23-Dec-2024 09:04 PM
By First Bihar
KATIHAR: STF और कटिहार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो लाख के इनामी कुख्यात अपराधी संजय ठाकुर को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है। गिरफ्तार संजय ठाकुर का आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर हत्या के 3 और आर्म्स एक्ट के 10 मामले दर्ज है।
बताया जाता है कि 2 दिसंम्बर 2022 को भावानीपुर दियरा से बकिया दियरा तक में मोहना ठाकुर गिरोह के द्वारा की गई गोली बारी की घटना में पाँच लोगों की हत्या की गयी थी। जिस संदर्भ में बरारी थाना कांड सं0-403/22 दिनांक-08.12.22 विभिन्न धाराओं में एवं 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया था।
उक्त कांड की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कटिहार द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कटिहार-02 के नेतृत्व में घटना में संलिप्त फरार अपराधकर्मी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया था। उक्त छापेमारी टीम के द्वारा फरार अभियुक्तों के विरुद्ध दियरा में निगरानी रखकर आसूचना संकलन करते हुए अन्य स्त्रोतों के आधार पर लागातार छापामारी कर मोहना ठाकुर सहित अन्य अभियुक्तों को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। साथ ही इस कांड में फिरार शेष अभियुक्तों के विरूद्ध आसूचना संकलन कर लगातार छापेमारी जारी है।
कटिहार पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर बताया है कि दियरा क्षेत्र में लगातार कटिहार पुलिस किसानों को निर्भिक होकर अपने फसल उगाने एवं फसल की कटाई शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए समय-समय पर इलाके में एरिया डॉमिनेशन करते आ रही है और यह अभियान लगातार उक्त दियरा इलाके में जारी रहेगी। इसके अतिरिक्त दियरा इलाके के सीमावर्ती जिले के पुलिस से भी समन्वय स्थापित कर समय-समय पर आसूचना संकलन करते हुए छापेमारी की जाती रही है।
इसी कड़ी में कटिहार जिला पुलिस एवं स्पेशल टास्क फोर्स का संयुक्त छापेमारी में मोहना ठाकुर के गिरोह के कुख्यात अपराधी संजय ठाकुर पिता सुदामा ठाकुर साकिन मोहनाचोंदपुर थाना बरारी सेमापुर जिला कटिहार को मुंगेर जिला से गिरफ्तार किया गया हैं। जो दो लाख रूपया का ईनामी हैं।
उक्त अपराधी मोहना ठाकुर गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जो उक्त कांड के प्राथमिकी अभियुक्त है। उक्त अपराधी की गिरफ्तारी के बाद से ग्राम बकिया सुखाय से लेकर दियरा एवं मोहनाचोंदपुर तक के आम लोगों में शांति व्यापत हुआ है। जो हत्या/लुट/डकैती/रंगदारी जैसे दर्जनों अपराध में संलिप्त है। गिरफ्तार संजय ठाकुर का आपराधिक इतिहास रहा है। इस पर हत्या के तीन और आर्म्स एक्ट के 10 मामले दर्ज है।
कटिहार से सोनू चौधरी की रिपोर्ट..