ब्रेकिंग न्यूज़

अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा

KATIHAR CRIME: दो लाख का इनामी कुख्यात अपराधी संजय ठाकुर गिरफ्तार, STF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

KATIHAR CRIME: दो लाख का इनामी कुख्यात अपराधी संजय ठाकुर गिरफ्तार, STF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

23-Dec-2024 09:04 PM

By First Bihar

 KATIHAR: STF और कटिहार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो लाख के इनामी कुख्यात अपराधी संजय ठाकुर को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है। गिरफ्तार संजय ठाकुर का आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर हत्या के 3 और आर्म्स एक्ट के 10 मामले दर्ज है।


बताया जाता है कि 2 दिसंम्बर 2022 को भावानीपुर दियरा से बकिया दियरा तक में मोहना ठाकुर गिरोह के द्वारा की गई गोली बारी की घटना में पाँच लोगों की हत्या की गयी थी। जिस संदर्भ में बरारी थाना कांड सं0-403/22 दिनांक-08.12.22 विभिन्न धाराओं में  एवं 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया था।


उक्त कांड की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कटिहार द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कटिहार-02 के नेतृत्व में घटना में संलिप्त फरार अपराधकर्मी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया था। उक्त छापेमारी टीम के द्वारा फरार अभियुक्तों के विरुद्ध दियरा में निगरानी रखकर आसूचना संकलन करते हुए अन्य स्त्रोतों के आधार पर लागातार छापामारी कर मोहना ठाकुर सहित अन्य अभियुक्तों को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। साथ ही इस कांड में फिरार शेष अभियुक्तों के विरूद्ध आसूचना संकलन कर लगातार छापेमारी जारी है। 


कटिहार पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर बताया है कि दियरा क्षेत्र में लगातार कटिहार पुलिस किसानों को निर्भिक होकर अपने फसल उगाने एवं फसल की कटाई शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए समय-समय पर इलाके में एरिया डॉमिनेशन करते आ रही है और यह अभियान लगातार उक्त दियरा इलाके में जारी रहेगी। इसके अतिरिक्त दियरा इलाके के सीमावर्ती जिले के पुलिस से भी समन्वय स्थापित कर समय-समय पर आसूचना संकलन करते हुए छापेमारी की जाती रही है। 


इसी कड़ी में कटिहार जिला पुलिस एवं स्पेशल टास्क फोर्स का संयुक्त छापेमारी में मोहना ठाकुर के गिरोह के कुख्यात अपराधी संजय ठाकुर पिता सुदामा ठाकुर साकिन मोहनाचोंदपुर थाना बरारी सेमापुर जिला कटिहार को मुंगेर जिला से गिरफ्तार किया गया हैं। जो दो लाख रूपया का ईनामी हैं।


उक्त अपराधी मोहना ठाकुर गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जो उक्त कांड के प्राथमिकी अभियुक्त है। उक्त अपराधी की गिरफ्तारी के बाद से ग्राम बकिया सुखाय से लेकर दियरा एवं मोहनाचोंदपुर तक के आम लोगों में शांति व्यापत हुआ है। जो हत्या/लुट/डकैती/रंगदारी जैसे दर्जनों अपराध में संलिप्त है। गिरफ्तार संजय ठाकुर का आपराधिक इतिहास रहा है। इस पर हत्या के तीन और आर्म्स एक्ट के 10  मामले दर्ज है।

कटिहार से सोनू चौधरी की रिपोर्ट..