Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
25-Jan-2024 09:52 AM
By First Bihar
DESK : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली चुनावी रैली का आगाज उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद से करने जा रहे हैं। बुलंदशहर को बीजेपी का गढ़ माना जाता है, वर्तमान समय में यहां की सातों विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। यहां पंचायत अध्यक्ष से लेकर दोनों सांसद भी बीजेपी से ही हैं। बीजेपी ने दावा किया है कि रैली में करीब पांच लाख लोग शामिल हो सकते हैं।
दरअसल, 25 जनवरी को होने वाली जनसभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुलंदशहर के सदर तहसील के नेटला हसनपुर गांव में संबोधित करेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि पीएम मोदी इस बहाने पूरब के वातावरण से पश्चिमी उत्तर प्रदेश को साधने की कोशिश करेंगे। बुलंदशहर बीजेपी के लिए सौभाग्यशाली माना जाता है।
मालूम हो कि , 2014 में भी पीएम मोदी ने चुनाव अभियान की शुरुआत माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद बुलंदशहर से की थी। तब बीजेपी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सभी चौदह सीटों पर जीत हासिल की थी। हालांक, 2019 में भाजपा सात सीटें हार गई थी। लेकिन, अब प्रदेश में राम मंदिर का निर्माण हुआ है तो जाहिर सी बात है कि एक फिर यहां के लोगों में बीजेपी का लहर है।
वहीं, इस बार आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी 25 जनवरी को जनसभा के दौरान पूर्व सीएम कल्याण सिंह के नाम पर बन रहे मेडिकल कालेज का लोकार्पण भी करने वाले हैं। राम मंदिर को लेकर कल्याण सिंह के योगदान को विशेष रूप से याद किया जाएगा, जिसके राजनीतिक निहितार्थ भी हैं। माना जाता है कि इस क्षेत्र में स्व- कल्याण सिंह का दबदबा बहुत ज्यादा था। इस बार भी बीजेपी बुलंदशहर से शुरुआत कर जाटलैंड को साधना चाहती है।
आपको बताते चलें कि, 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 को बुलंदशहर में होंगे तो यहां से निकला राजनीतिक संदेश दूर तक जाएगी। पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए उन्हें कमल खिलाने का मंत्र देंगे। इस बार भाजपा बिजनौर, नगीना, संभल, अमरोहा, सहारनपुर व मुरादाबाद समेत सभी 14 सीटों पर फिर से जीत दर्ज करने का सपना लेकर उतरेगी।
उधर, नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार बुलंदशहर आ रहे हैं। इसलिए एक बड़ा जन सैलाब उमड़ने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है। इस दौरान वह महत्वपूर्ण परियोजनाओं ध्यानचंद यूनिवर्सिटी, कल्याण सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, बुलंदशहर डेडीकेटेड फ्रीड कॉरिडोर, अलीगढ़ कन्नौज हाईवे के साथ में अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। साथ ही अन्य नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।