ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: किराना कारोबारी की हत्या से सनसनी, बदमाशों ने गला रेतकर मौत के घाट उतारा Bihar Crime News: किराना कारोबारी की हत्या से सनसनी, बदमाशों ने गला रेतकर मौत के घाट उतारा Bihar Crime News: बिहार पुलिस का बड़ा एक्शन, कार से एक करोड़ का ब्राउन शुगर जब्त; चार तस्कर अरेस्ट Rahul Gandhi in darbhanga :दरभंगा में छात्रों और कांग्रेस का आक्रोश, प्रशासन के खिलाफ हंगामा Bihar Crime News: युवक को पेड़ से लटकाकर दी तालिबानी सजा, मांगता रहा जान की भीख और तमाशा देखते रहे गाँव वाले Srijan Scam Bihar: सृजन घोटाले में पटना हाईकोर्ट ने CBI को क्यों लगाई फटकार? अब नहीं चलेगी लापरवाही – जवाब नहीं दिया तो देना होगा जुर्माना। पूरी खबर पढ़ें। India Pakistan: 'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने खोली पाकिस्तान में हुई तबाही की पोल, आतंकियों से माफ़ी मांगते फिर रहे वहां के मंत्री Rahul Gandhi Bihar visit: राहुल गांधी के दौरे से पहले छात्रों को लौटाया जा रहा, कांग्रेस का पुलिस पर गंभीर आरोप Bihar News: बिहार के इस विश्वविद्यालय की काया पलट करने की तैयारी, करोड़ों के अनुदान के बाद मिलेंगी ये खास सुविधाएं Bihar News: बिहार पुलिस की जबरन वसूली और धमकाने का बढ़ता तांडव, कब तक सहेंगी आम जनता के ये जुल्म?

बिहार में स्कूल खोलने के लिए गाइडलाइन जारी, 9th से 12th क्लास के बच्चों के लिए कल से खुलेंगे स्कूल

बिहार में स्कूल खोलने के लिए गाइडलाइन जारी, 9th से 12th क्लास के बच्चों के लिए कल से खुलेंगे स्कूल

20-Sep-2020 10:32 PM

By Ajay Deep Chouhan

PATNA :  केंद्र सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक सोमवार से स्कूल खुल जायेंगे. 9th से लेकर 12th क्लास के बच्चों के लिए कल से स्कूल जायेंगे. सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पेरेंट्स की सहमति से बच्चे स्कूल अपने टीचर से सलाह लेने जा सकते हैं. प्रशासन की ओर से स्टूडेंट्स और स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन के लिए गाइडलाइन जारी की गई है.


भोजपुर जिला प्रशासन की ओऱ से जारी गाइडलाइन के मुताबिक कंटेनमेंट जोन में 30 सितंबर तक लॉकडाउन जारी रहेगा. कंटेनमेंट जोन के बाहर के स्कूलों में 50% शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टाफ के साथ स्कूल खोलने की अनुमति दी गई है. भोजपुर के डीएम रोशन कुशवाहा के मुताबिक कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को केंद्र सरकार की ओर से जारी एसओपी का पालन करते हुए स्कूल जाने की अनुमति होगी.



सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर डॉ राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि स्कूल खोलने के लिए राज्य सरकार की गाइडलाइन का इंतजार है. सभी निजी स्कूल राज्य सरकार की गाइडलाइन का अनुसरण करेगा. नौवीं से लेकर 12वीं तक के बच्चे को रिस्पॉन्स शीट भेजी गयी है. लेकिन, 22 से कंपार्टमेंटल की परीक्षा शुरू हो रही है. इस कारण से परीक्षा के बाद ही बच्चे स्कूल आ सकेंगे. इसके लिए उनके अभिभावक की सहमति जरूरी होगी.


वहीं दूसरी ओर, बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा विद्यालय खुलने की बातों को गंभीरता से लेते हुए विभागीय लोगों से बात की है. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ डीके सिंह ने निजी विद्यालयों से अपील करते हुये कहा कि विभागीय बातचीत के अनुसार सोमवार को सरकार के द्वारा विद्यालय खोलने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया जायेगा. इसके बाद ही सभी विद्यालयों को खोलना एवं बच्चों को विद्यालय बुलाना सुरक्षित होगा. उम्मीद की जा रही है कि भोजपुर जिला प्रशासन की ओर से जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसके आधारित ही राज्य सरकार भी अपनी गाइडलाइन जल्द ही जारी करेगा.


छात्रों के लिए गाइडलाइन - 

- स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें 

- अपने पेन, पेंसिल, कॉपी, किताबें आदि किसी से साझा नहीं करें 

- प्रैक्टिकल क्लासेस अभी नहीं होगी

- स्कूल में इधर उधर नहीं घूमें 

- मास्क लगाकर स्कूल परिसर में रहें 

- सेनेटाइजर साथ में रखें


इन लोगों को नहीं मिलेगा प्रवेश - 

- बुर्जुग शिक्षक या बुर्जुग स्टॉफ को नहीं बुलाया जायेगा

- क्वारंटाइन जोन वाले इलाके के छात्र और शिक्षक नहीं आएंगे स्कूल 

- सर्दी जुकाम वाले छात्रों को आने की मंजूरी नहीं 

- एलर्जी का लक्ष्ण वाले शिक्षक स्कूल नहीं आएंगे 

- जिन शिक्षक या छात्र के परिवार या आसपरोड़ में किसी को कोरोना हुआ है तो वो नहीं आयेंगे


स्कूलों में ये है तैयारी - 

- स्कूल परिसर को कई बार सेनेटाइज किया गया है

- स्कूल में प्रवेश के हर गेट को खोला जायेगा 

- क्लास के अंदर छह फीट की दूरी पर बेंच लगायी जाएगी 

- एक समय में एक सेक्शन के दस बच्चे को ही बुलाया जायेगा 

- एक कक्षा में पांच से छह बच्चे ही बैठेंगे 

- मास्क लगा कर नहीं आने वाले बच्चों को मास्क देकर ही स्कूल में प्रवेश मिलेगा 

- आक्सीजन लेवल जांचने के लिए आक्सीमीटर रहेगा