Bihar Crime News: युवक को पेड़ से लटकाकर दी तालिबानी सजा, मांगता रहा जान की भीख और तमाशा देखते रहे गाँव वाले Srijan Scam Bihar: सृजन घोटाले में पटना हाईकोर्ट ने CBI को लगाई फटकार! अब नहीं चलेगी लापरवाही – जवाब नहीं दिया तो देना होगा जुर्माना। पूरी खबर पढ़ें। India Pakistan: 'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने खोली पाकिस्तान में हुई तबाही की पोल, आतंकियों से माफ़ी मांगते फिर रहे वहां के मंत्री Rahul Gandhi Bihar visit: राहुल गांधी के दौरे से पहले छात्रों को लौटाया जा रहा, कांग्रेस का पुलिस पर गंभीर आरोप Bihar News: बिहार के इस विश्वविद्यालय की काया पलट करने की तैयारी, करोड़ों के अनुदान के बाद मिलेंगी ये खास सुविधाएं Bihar News: बिहार पुलिस की जबरन वसूली और धमकाने का बढ़ता तांडव, कब तक सहेंगी आम जनता के ये जुल्म? Bihar Crime News: युवक का गला रेत सुनसान इलाके में फेंका, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस Congress Turkey boycott video: तुर्की पर बहिष्कार के सवाल से कतराए कांग्रेस प्रवक्ता, वीडियो वायरल; बीजेपी ने बताया राष्ट्रविरोधी रवैया Bihar News: "जब रक्षक ही बन जाए भक्षक", पूर्णिया में दारोगा और सिपाहियों ने शख्स को लूटा, अब हुई गिरफ्तारी Bihar crime News: नौबतपुर में अपने गाँव के दालान में बैठा था प्रशांत, अचानक पहुंची Thar… और गोलियों से छलनी कर डाला!
15-May-2025 07:16 AM
By First Bihar
Lucknow Bus Fire Accident: लखनऊ के किसान पथ पर 15 मई 2025 को सुबह करीब 4:30-4:45 बजे एक स्लीपर बस में भीषण आग लग गई, जिसमें 5 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह बस बिहार से दिल्ली जा रही थी, लेकिन मोहनलालगंज के पास अचानक आग की चपेट में आ गई। आग इतनी तेजी से फैली कि 10 मिनट में पूरी बस जलकर राख हो गई, और 1 किलोमीटर दूर तक लपटें दिखाई दीं। इस हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि दोनों शीशा तोड़कर भाग गए और यात्रियों को बचाने की कोशिश तक नहीं की।
हादसा सुबह के समय हुआ, जब ज्यादातर यात्री सो रहे थे। बस में अचानक गियर के पास स्पार्क हुआ, जिसके बाद आग लगनी शुरू हुई। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। धुएं और शोर से यात्रियों की नींद खुली, लेकिन तब तक हालात बेकाबू हो चुके थे। ड्राइवर ने शीशा तोड़कर भागने से पहले यात्रियों को सूचित नहीं किया। चालक के पास लगी एक अतिरिक्त सीट ने निकासी में बाधा डाली, जिसके कारण कई यात्री फंस गए और बाहर नहीं निकल सके। पीछे बैठे यात्री सबसे ज्यादा प्रभावित हुए।
बचने वाले यात्रियों ने ड्राइवर और कंडक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अनुज सिंह ने बताया कि वह और उनकी पत्नी किसी तरह बाहर निकले, लेकिन चालक की सीट के पास लगी अतिरिक्त सीट में फंसकर गिर गए। रवि कुमार ने कहा कि आग गियर के पास स्पार्क से शुरू हुई, और ड्राइवर बिना किसी को बताए भाग गया। तार चंद ने भी ड्राइवर-कंडक्टर की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया, कहा कि उन्होंने किसी को आवाज तक नहीं दी और बस धुएं की गंध से ही आग का पता चला। यात्रियों का कहना है कि अगर ड्राइवर ने समय पर सूचना दी होती, तो शायद इतना बड़ा नुकसान नहीं होता।
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि 1 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ड्राइवर-कंडक्टर की तलाश शुरू कर दी है। यह भी जांच की जा रही है कि आग लगने का सटीक कारण क्या था, क्या यह तकनीकी खराबी थी या फिर ड्राइवर की लापरवाही।
मनोज कुमार की रिपोर्ट