Bihar News: बाढ़-सिंचाई के लिए बिहार को केंद्र की बड़ी सौगात, 11,500 करोड़ की मदद का ऐलान BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन
28-Sep-2024 04:57 PM
By RANJAN
KAIMUR: भभुआ में 27 सितंबर को 18 वर्षीय रिशु पांडेय नामक युवक की घर से बुलाकर चाकू घोपकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले का उद्भेदन आज पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया है। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बाइक और जिस चाकू से हमला किया गया था उसे जब्त किया गया है।
बीते शुक्रवार को कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के शिवाजी चौक के पास आपसी गैंगवार में चाकू मारकर इंटर के छात्र रिशु पांडेय की हत्या कर दी गयी थी। घटना देवीजी रोड की है। मृतक की पहचान अजय पांडेय के बेटे रिशु पांडेय के रूप में हुई थी। इस घटना से गुस्साएं लोगों ने सदर अस्पताल के पास मुख्य सड़क को जाम कर दिया था और जमकर हंगामा मचा था और कार्रवाई की मांग की थी।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना में प्रयुक्त चाकू और पल्सर बाइक को जब्त किया है। गिरफ्तार अपराधियों के ऊपर लूट,चोरी,आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं। घटना के बाद दोनों पक्षों ने भभुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें 10 नामजद और 15 अज्ञात शामिल हैं।
भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया भभुआ शहर के शिवाजी चौक के पास कल दो पक्षों की बीच चाकूबाजी की घटना हुई थी। जिसमें एक व्यक्ति रिशु पांडेय की मौत हो गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 घंटे के भीतर घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू और बाइक जब्त किया गया है।
बता दें कि भभुआ में दो गैंग चलता है एक का नाम लकी है तो दूसरा का नाम शक्तिमान है। शक्तिमान ग्रुप के तीन लोग मिल में काम करने जा रहे थे उसी समय लकी ग्रुप के 10 की संख्या में लोगों द्वारा रेकी कर तीनों के ऊपर हमला बोलते हुए घटना को अंजाम दिया गया था। दोनों गैंग के लोगों की उम्र 18 से 19 वर्ष बताया जा रहा है। एक गैंग के मुख्य सरगना के भाई का मोबाइल दूसरे गैंग द्वारा छीन लिया गया था उसी में उन लोगों द्वारा उसकी पिटाई कर दी गई थी। जिसके बाद से वे लोग उनकी खोज में लगे हुए थे और मौका मिलते ही हमला कर दिया था। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।