कैमूर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम वीरपुर में किसान सम्मान समारोह: संजीव मिश्रा ने सैकड़ों किसानों को किया सम्मानित World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई यूट्यूबर दिवाकर सहनी और उनके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है वीआईपी: मुकेश सहनी यूट्यूबर दिवाकर सहनी और उनके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है वीआईपी: मुकेश सहनी
18-Feb-2024 08:57 AM
By First Bihar
PATNA : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने सभी डीएम को पत्र लिखा है। पत्र में सभी जिलाधिकारी से कहा गया है कि सरकारी विद्यालयों का मेंटेनेंस कार्य के साथ-साथ बेंच डेस्क की खरीद की जा रही है। ऐसे में वह गुणवत्ता युक्त रहे इसकी जांच कराएं। इसके साथ ही रविवार एवं अन्य छुट्टियों के दिन विद्यालय को खोलकर इन कार्यों को पूर्ण करने को कहा गया है।
केके पाठक ने कहा है कि सभी जिलाधिकारियों को चुनाव की तैयारी को लेकर विद्यालयों में काम तेज गति से करने का निर्देश दिया गया था। इसी क्रम में यह भी बताया गया था कि बड़े पैमाने पर आपके जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों एवं अधिकांश प्राथमिक विद्यालयों में भी जीर्णोद्धार का काम युद्ध स्तर पर कराया जाए। विभाग ने इस काम के लिए जिलों में 680 करोड़ की राशि CFMS के माध्यम से भेजी गई है। यह राशि व्ययगत न होने पाए। इसी क्रम में हमारे द्वारा आपसे यह भी अनुरोध किया गया था कि लगभग 900 करोड़ से आपके जिले के सभी विद्यालयों में पर्याप्त बेंच-डेस्क लगाए जाने हैं। यह दोनों कार्य 31 मार्च 2024 से पहले किया जाना है।
ऐसे में सभी DM अपने जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालय अवकाश के दिनों जैसे-रविवार और त्योहार ( जब पठन-पाठन बन्द रहता है) में भी विद्यालय परिसर को खुलवाना सुनिश्चित करें। ताकि जीर्णोद्धार / मरम्मति का काम भी हो सके। केके पाठक ने आगे कहा है कि फर्नीचर की गुणवत्ता पर विशेष अनुश्रवण की आवश्यकता है। ऐसे में इन अवकाश के दिनों में विशेष अभियान चलाकर जिन विद्यालयों में फर्नीचर लगाया गया है, उसकी गुणवत्ता एवं मात्रा की जांच करे। यह काम कल रविवार से ही शुरू कर दें।
आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी फर्नीचर खरीद में खेला की खबर आ रही है। वहीं बच्चों के एमडीएम खाने वाली थाली खरीद में गड़बड़ी की बात सामने आ रही है। अब केके पाठक की तरफ से स्पष्ट आदेश दिया गया है कि 900 करोड़ से सरकारी विद्यालयों में खरीद की जाने वाले फर्नीचर की गुणवत्ता और संख्या दोनों का मिलान कराएं,ताकि गड़बड़ी न हो सके।