ब्रेकिंग न्यूज़

IND vs PAK: मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बिना हाथ मिलाए क्यों लौट आए सूर्या और शिवम? कप्तान ने खुद किया खुलासा.. Bihar News: दरभंगा में यूट्यूबर ने मंत्री जीवेश कुमार पर लगाया पिटाई का आरोप, जमकर हुआ बवाल Bihar Weather: बिहार के दर्जन भर जिलों में आज होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता

ज्वेलरी शॉप से 30 लाख के आभूषण की चोरी, चौकीदार को बंधक बनाकर पीटा

ज्वेलरी शॉप से 30 लाख के आभूषण की चोरी, चौकीदार को बंधक बनाकर पीटा

22-Dec-2022 03:51 PM

By

NALANDA: बिहार के नए डीजीपी आरएस भट्टी ने पुलिस अधिकारियों से अपराध रोकने का टिप्स बताते हुए कहा कि अपराधियों को दौड़ाओ तो वह क्राइम कम करेगा। अगर अपराधी बैठा रहेगा तो कुछ खुराफात ही सोचेगा। अगर आप अपराधी को नहीं दौड़ाएंगे तो अपराधी आपको दौड़ाएगा। डीजीपी के इस बयान के बाद भी अपराधी बेखौफ है। अपराधियों ने नालंदा में एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया है। 


नालंदा के कतरीसराय थाना क्षेत्र के छाछू बिगहा गांव स्थित साह ज्वैलर्स के शटर को तोड़कर अपराधियों ने 30 किलो चांदी, 1 किलो सोना और 50 हजार रूपया कैश की चोरी कर ली। चुराए गये सोने और चांदी की कीमत 30 लाख रुपये थी। इतना ही नहीं बेखौफ अपराधियों ने चौकीदार को भी बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की। जिससे चौकीदार बुरी तरह से घायल हो गया। आनन-फानन में चौकीदार को इलाज के लिए पटना ले जाया गया। 


लाखों की चोरी की इस घटना के बाद लोकल थाने पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। बीच बाजार में इतनी बड़ी चोरी हो गयी लेकिन पुलिस को इस घटना की खबर तक नहीं हुई। आसपास के ग्रामीण ने इसे पुलिस की नाकामी बताया। जिसके कारण आए दिन इस तरह की घटनाएं होती है। घटना के बारे में दुकान के मालिक रामवृक्ष साह ने बताया कि बुधवार की देर रात चोरों ने दुकान के शटर को तोड़कर दुकान में रखे करीब 30 किलो चांदी और 1 किलो सोना चोरी कर अपने साथ ले गए। चोरों की सूचना सुबह-सुबह पड़ोसियों ने दुकानदार को दी जिसके बाद वे दुकान पर आए और वहां की हालत को देखकर होश उड़ गये। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। 


ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है। छाछु बिगहा स्थित शाह ज्वेलर्स में बीती रात चोरों ने दुकान के शटर को तोड़कर दुकान में रखे सोने चांदी के आभूषण और नगद चोरी कर ली। चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से को भी तोड़ने की कोशिश की लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली। जिसके बाद दुकान के आगे के शटर को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। दुकान में रखे आभूषण का पैकेट दुकान के आस-पास बिखरा पड़ा था। कतरीसराय थाना प्रभारी शरद रंजन ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।