ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

JDU विधायक गोपाल मंडल को मिला राज्य मंत्री का दर्जा, कहा - हम तो एक साल के लिए चाहते थे कैबिनेट मंत्री का पद ,लेकिन...

JDU विधायक गोपाल मंडल को मिला राज्य मंत्री का दर्जा, कहा -  हम तो एक साल के लिए चाहते थे कैबिनेट मंत्री का पद ,लेकिन...

13-Sep-2024 08:12 AM

By First Bihar

BHAGALPUR : बीते दिनों कैबिनेट बैठक में बिहार विधानसभा के सचेतक को राज्य मंत्री बनाये जाने की स्वीकृति मिली। इसके तहत बिहार विधानसभा में सचेतक की भूमिका निभा रहे जदयू विधायक गोपाल मंडल को राज्य मंत्री का दर्जा मिला। इसके बाद राज्य मंत्री बने गोपाल मंडल भागलपुर पहुँचे जहां एनडीए कार्यकर्ताओं ने उनका जोड़दार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद भी बोला साथ ही साथ भागलपुर में कुछ धांधली के बारे में बात करते हुए खुद को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की मांग रख दी। 


गोपाल मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने राज्यमंत्री बनाया अच्छा लग रहा है बिहार के लिए शुभ संदेश है। हालांकि, हम तो कहे उनको कि हमको एक साल के लिए कैबिनेट मंत्री बना दिगिए। लेकिन हमको राज्यमंत्री बना दिया गया। इसमें कोई विभाग तो मिला नहीं। लेकिन रोक टोक हम कर ही सकते हैं, हम इसी में खुश हैं। यहां जेई, सुप्रिटेंडेंट, एसडीओ को खंगालेंगे  ब्लॉक और थानेदार को भी सुधारेंगे। 


इसके आगे गोपाल मंडल ने कहा कि हमको कहा गया की इस बार आप जीत कर आइए आपको पूर्ण रूप से मंत्री का दर्जा मिलेगा। अब इस बार हम जब जीत कर आएंगे तो मंत्री का दर्जा लेंगे। फिलहाल जो हमको मिला है हम उससे खुश है। पहले पायदान पर हमको रखा गया है। फिलहाल  यही अच्छा है मेरे लिए। हम इससे किसी को रोक-टोक तो कर ही सकते हैं। 


गोपल मंडल ने कहा कि हम तो कर्मठ आदमी है। इसलिए मुझे क्या ही फर्क पड़ेगा की आप हमको क्या बना रहे हैं। आप हमपर कितना भी बोझ दे दिगिए या नहीं दिगिए हम तो उफ्फ तक नहीं करने वाले लोग है। हमको तो अच्छे से मालूम है की हम कैसे -कैसे करके विधायक बने हैं। मुख्यमंत्री को मेरे बारे में कई लोग कहता था कि लाठी -डांग चलाने वाला आदमी है। तो हम मुख्यमंत्री जी को बोले की हम ऐसा नहीं हैं वो आप कुर्सी दिगिए गा एक साल के लिए तो हम आपके साथ बैठकर कुछ सीखेंगे। 


उधर, गोपाल मंडल ने कहा कि लोग कहते हैं कि हम बहुत बोलते है, बड़बोलिया है। लेकिन, सरकार के विरुद्ध हम नही बोलते हैं बल्कि व्यवस्था लचर है इसलिए हम बोले। गौरतलब हो कि, जदयू नेता नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा से विधायक हैं। हमेशा अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में बने रहते हैं हाल ही में उन्होंने जदयू के सांसद अजय मंडल और अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुलो मंडल पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।