आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान
19-Aug-2024 08:49 PM
By RITESH HUNNY
SAHARSA: सहरसा में जेडीयू नेता जवाहर यादव की हत्या की गयी थी। इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा लेने का दावा पुलिस ने किया है। घटना के पीछे की वजह पुरानी रंजिश बताया गया है। पुलिस ने शूटर समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जवाहर यादव की हत्या के लिए 10 लाख की सुपारी दी गई थी।
मामले का खुलासा करते हुए सहरसा एसपी हिमांशु ने बताया कि जदयू प्रखंड अध्यक्ष बरियाही निवासी जवाहर यादव की हत्या दस लाख में डील हुई थी। पांच लाख रुपए घटना पहले और पांच लाख बाद में देने की बात तय हुई थी। घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। जिसमें पुलिस उपाधिक्षक मुख्यालय-02, पुलिस उपाधीक्षक साईबर, थानाध्यक्ष बनगाँव व सौरबाजार एवं तकनीकी शाखा को शामिल किया गया था। गठित टीम द्वारा इंट्री एवं एक्जीट का पता लगाने हेतु घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को भी खंगाला गया।
गठित टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर इस घटना के प्राथमिक नामजद अभियुक्त आशीष आनंद को बनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत राजौरा चौक से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। बताया कि इस घटना में उसके अलावे बरियाही के ही रहने वाले अन्य तीन युवक राजा कुमार, रवि राज उर्फ पोलु एवं बाल किशन कुमार भी शामिल था।
गिरफ्तार अपराधी आशीष आनंद के निशानदेही पर घटना में शामिल उक्त तीनों अपराधियों को भी बनगाँव थाना क्षेत्र में ही स्थित ग्लास फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल एवं उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा एवं मोबाईल सहयोगी ब्रजेश कुमार के पास से बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
घटना का कारण गिरफ्तार अपराधियों से गहनता से पूछताछ करने पर उनलोगो के द्वारा बताया गया की जमीन विवाद के कारण पुरानी रंजिश के कारण संतोष गुप्ता और नरेश गुप्ता पिता - भोला गुप्ता बरियाही बाजार के द्वारा जान मारने की 10 लाख की सुपारी दी गई थी। जिसमें पाँच लाख घटना करने पर एवं बाकि राशि बाद में देने कि बात बताई।
इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। मालूम हो कि बीते 16 अगस्त को बनगाँव थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम-बरियाही बस्ती निवासी जदयू प्रखंड अध्यक्ष जवाहर प्रसाद यादव पिता स्व विंदेशवरी यादव को अज्ञात अपराधियों द्वारा बरियाही बाजार स्थित कालाली चौक के पास मुकेश कुमार ठाकुर के सैलून में घुसकर गोली मारकर हत्त्या कर दी थी।