ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में यहाँ ₹101 करोड़ खर्च कर होगा सड़क निर्माण, टेंडर जारी Road Accident: गयाजी जा रहे श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार, ट्रक से भिड़ंत में एक की मौत; कई घायल Bihar News: बिहार चुनाव से पहले DM-SP बढ़ गई जिम्मेदारी, हर जिले के संवेदनशील इलाकों की पहचान में जुटा प्रशासन Patna News: गांधी मैदान में रावण वध के लिए सुरक्षा टाइट, 128 सीसीटीवी और 13 वाच टावर से होगी निगरानी Bihar News: तेजस्वी यादव समेत चार नेताओं पर FIR, "माई-बहिन मान योजना" के नाम पर महिलाओं से ठगी का आरोप Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज भीषण वर्षा, IMD का अलर्ट जारी Train News: दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तय, बुकिंग शुरू; यहां देखें पूरी जानकारी कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे

JDU में शामिल हुए दशरथ मांझी के बेटा और दामाद, कहा .... जिनकी हैसियत नहीं उसको नीतीश ने बनाया CM

JDU में शामिल हुए दशरथ मांझी के बेटा और दामाद, कहा .... जिनकी हैसियत नहीं उसको नीतीश ने बनाया CM

16-Jun-2023 12:46 PM

By GANESH SHAMRAT

PATNA : पिछले कई वर्षों से नीतीश कुमार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले मांझी समाज के नेता जीतन राम मांझी पिछले दिनों उनसे अलग हो गए। ऐसे में बिहार की सियासत में या चर्चा होने लगी कि आखिर नीतीश कुमार का मांझी वोट बैंक खिसक तो नहीं जाएगा। इस वक्त नीतीश ने मास्टर स्टॉक खेला और इसी समाज से आने वाले एक नेता को तुरंत ही मंत्री बना दिया। इसके बाद अब मांझी समाज के आदर्श कहे जाने वाले दशरथ राम मांझी के बेटे और दामाद को नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी में शामिल करवाया है।


दरअसल, राजधानी के जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में आज द माउंटेन मैन के नाम से ख्याति प्राप्त दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी और दामाद मिथुन मांझी को पार्टी की सदस्यता दिलवाई गई। इन दोनों को जदयू के सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई।


इस दौरान दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी ने कहा कि हमारे पिता को जो मान सम्मान नीतीश कुमार ने दिया उससे उनका बहुत नाम हुआ। हमारे पिता के लिए जो भी किया है नीतीश कुमार ने किया है। इसलिए हमलोग शुरू से ही नीतीश कुमार के साथ रहे हैं और आगे भी उन्हीं के साथ रहेंगे।


वही दशरथ मांझी के दामाद मिथुन मांझी ने कहा कि जिस समाज को आज तक किसी ने कोई इज्जत नहीं दी उस समाज के नेता को नीतीश कुमार ने हमेशा सम्मान दिया। मुसहर समाज को कोई पूछता तक नहीं था सीएम नीतीश कुमार नहीं पहली बार अनुसार समाज के नेता को मुख्यमंत्री तक बनाया और आज भी मंत्रिमंडल में हमारे समाज के नेता को रखे हुए हैं।


इसके अलावा दलित समाज के नेता और नीतीश कैबिनेट में पहली बार मंत्री बनने वाले रत्नेश सदा ने कहा कि हमारे समाज के पास अगर कोई विकल्प है तो वह बस नीतीश कुमार है। नीतीश कुमार हमेशा से हमारे समाज के लोगों के साथ खड़े रहे हैं।


इधर जीतन राम मांझी के तरफ से लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए जदयू के साथ थे। जितना मांझी बाप बेटे हवाई जहाज से गए और मंच पकड़ लिया। ऐसे में अब बिहार के अनुसार समाज के लोगों को तय करना है कि कौन दशरथ मांझी को भारत दिलवाने के लिए तत्पर है और किसने पैदल यात्रा की है। नीतीश कुमार ने तो जिनकी जिनकी हैसियत नहीं थी उनको सीएम बनाया वह आज बोलते है की वो पूर्व सीएम है।