BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
16-Sep-2024 01:03 PM
By First Bihar
PATNA : क्या जदयू में सबकुछ पटरी पर है ? जदयू के नेता विधानसभा चुनाव से पहले अपना पाला बदल सकते हैं ? जदयू में अब सीनियर लीडर की अनदेखी हो रही है क्या ? यह तमाम सवाल उस वक्त से पूछे जाने शुरू हो गए हैं जब जदयू के तरफ से राजधानी पटना में बुलाई गई एक बैठक में पार्टी के सबसे सीनियर लीडर और बिहार सरकार के मंत्री नाराज हो गए और कहा कि वो जनता दल के हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि मैंने मजाक में बोला था और यह सब अफवाह वाली बातें है।
दरअसल, बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने सरेआम यह कह दिया कि वे जनता दल यूनाइटेड में नहीं है। यादव ने कहा कि हम जनता दल (यूनाईटेड) में नहीं हैं। जदयू कार्यालय पहुंचे यादव ने गुस्से में दिखे। उन्होंने कहा कि काहे हमको बुलाए हैं...हम जनता दल में नहीं है। वहीं इसके बाद से ही बिजेंद्र यादव के जदयू छोड़ने की चर्चाएं तेज हो गई है। इसी बीच अब इस मामले में तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिजेंद्र यादव किसी बात से आहत होंगे। सीएम नीतीश ही जानें... हो सकता है वह पाला बदलें।
तेजस्वी यादव ने कहा कि वैसे तो मुझे इस विषय में कुछ टिका टिपन्नी नहीं करनी चाहिए। वो बुजुर्ग आदमी हैं उनके बारे में हम क्या ही बोलेंगे। हो सकता है की किसी बात को लेकर वो आहत होंगे। अब क्या बात है वह तो जदयू जाने या जो उनको आहत करने वाला है वो जाने या फिर मुख्यमंत्री जानें। हां इतना तो है की बैचनी तो बढ़ी हुई है।
मालूम हो कि आज सोमवार को जदयू की संगठानात्मक बैठक है। लोकसभा चुनाव के बाद जदयू पार्टी की बड़ी और अहम बैठक हो रही है। पटना के प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस बैठक में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, प्रमंडल प्रभारियों, जिलाध्यक्षों, प्रकोष्ठ प्रभारियों/अध्यक्षों एवं विधानसभा प्रभारियों शामिल हो रहे हैं। इसको लेकर जदयू दफ्तर के बाहर बैनर और होर्डिंग लगा हुआ है। इसमें तमाम नेताओं का फोटो लगा है केवल बिजेंद्र यादव की तस्वीर नहीं लगी है। बैनर पर अपना फोटो न देख ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव का पारा चढ़ गया। उन्होंने यहां तक कह दिया कि हम जनता दल में नहीं हैं। काहे हमको बुलाए हैं। वहीं इसके बाद से ही सियासी गलियारों में चर्चा तेज है।
उधर तेजस्वी से पूछा गया कि आपकी यात्रा को लेकर जदयू पार्टी में बैचेनी है तो इसको लेकर तेजस्वी ने कहा कि बैचेनी तो बढ़ी हुई है। उन्होंने कहा कि जब वो दरभंगा में कार्यक्रम कर रहे थे तब वहां सीएम नीतीश ने बकायदा सीआईडी और स्पेशल ब्रांच के लोग को भेजा था। पत्रकार के रुप में सीआईडी के लोग बैठे हुए थे। पत्रकार लोग फोटो लेकर बाहर चले गए, जब पूछा गया कि आप लोग नहीं जा रहे तो उन्होंने कार्ड दिखाया। तेजस्वी ने कहा कि,निगरानी तो अच्छे से चल रही है। काश ये निगरानी अपराधियों के खिलाफ की होती तो अलग बात होती।