'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र
26-Feb-2022 06:47 PM
By
PURNIA: बिहार में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस वाले सुशासन में एक सरकारी कर्मचारी या अधिकारी कितना पैसा कमा सकता है. उतना जिसका आप अंदाजा नहीं लगा सकते हैं. सूबे के एक सर्किल इंस्पेक्टर ने 100 बीघा से ज्यादा जमीन खरीद लिया है. हम आपको बता दें कि सर्किल इंस्पेक्टर भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग का सबसे छोटा अधिकारी होता है. राजस्व कर्मचारी को प्रमोशन देकर सर्किल इंस्पेक्टर बनाया जाता है. बिहार में ऐसे कई कर्मचारियों-अधिकारियों की कुंडली सामने आ रही है जिन्होंने छोटे पद पर रहकर भी इतना कमाया जिसकी आप कल्पना तक नहीं कर सकते।
आर्थिक अपराध इकाई की जांच में हो रहा खुलासा
बिहार में अवैध संपत्ति अर्जित करने का सबसे बड़ा केंद्र सीमांचल का इलाका बन गया है. सीमांचल की राजधानी माने जाने वाले पूर्णिया में जमीन खरीदने वालों की सूची खंगाली जा रही है तो राज्य सरकार की आर्थिक अपराध इकाई भी हैरान है. जमीन का कारोबार कर पूर्णिया में तैनात थानेदार से लेकर अंचल अधिकारी और अंचल निरीक्षक यानि सीआइ ने अकूत संपति बनायी है. अब ऐसे धन कुबेरों पर आर्थिक अपराध इकाई की नजर पड़ी है औऱ जल्द ही उन पर गाज गिर सकती है. ईओयू के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अकूत संपत्ति बनाने वालों में पूर्णिया के तीन थानेदार के अलावा एक अंचल के अंचल अधिकारी और दो सीआई शामिल हैं।
एक सीआइ ने कराया सौ बीघा जमीन का एग्रीमेंट
आर्थिक अपराध इकाई यानि ईओय़ू के सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पूर्णिया के एक सीआइ ने कसबा प्रखंड में अपनी मां के नाम पर एक सौ बीघा से ज्यादा जमीन का एग्रीमेंट कराया है. जमीन मालिकों से एग्रीमेंट कराने के बाद सीआई ने उसे बेचने का भी सौदा कर लिया. सीआई ने पूरी जमीन को बेचने का भी एग्रीमेंट कर दिया. उसने पूर्णिया के श्रीनगर के एक पूर्व मुखिया के साथ साथ केनगर प्रखंड के एक पंचायत के मुखिया पति समेत कई लोगों को उस जमीन को बेचने का कागजी अधिकार दे दिया. उन सबों के नाम एक नया एग्रीमेंट कर दिया गया. ईओयू के सूत्र बताते हैं कि उस सीआई ने अपनी मां के नाम पर तो जमीन ली ही है, अपने स्तर से भी कई जमीन की खरीद बिक्री की है. जमीन की सारी खरीद बिक्री उसी प्रखंड या अंचल में की गयी जहां वह पहले सीआई के तौर पर पोस्टेड था. कुछ महीने पहले उसे उस प्रखंड से हटाकर पड़ोस के प्रखंड में पोस्टेड किया गया है।
ईओयू के सूत्र बता रहे हैं कि पूर्णिया में ऐसे कारनामे करने वालों की लंबी लिस्ट है. पूर्णिया सदर अनुमंडल के थानों और अंचल कार्यालयों में पदस्थापित रहे कई थानेदार, अंचल अधिकारी और सीआई की कुंडली खंगाली जा रही है. ऐसे लोगों ने अपने कई रिश्तेदारों, सगे-संबधियों और दोस्तों के नाम से जमीन की खरीदी-बिक्री की है. कई अधिकारी पार्टनरशिप में जमीन का कारोबार कर रहे हैं. ईओयू सूत्रों के मुताबिक ये वैसे अधिकारी हैं जिनके पास भूमि विवाद के मामले सुलझाने के लिए आते हैं, वे मोटा फायदा उठा ले जाते हैं।
उधर, आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान ने बताया कि आर्थिक अपराध इकाई वैसे सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की कुंडली खंगाल रही है जिन्होंने हाल के दिनों में अकूत संपति बनायी है. ईओयू वैसे मामलों की जांच करने में लगी है. जांच के बाद ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.