Patna News: पटना में सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम Patna News: पटना में सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम BrahMos: चीन के दुश्मन को ब्रह्मोस की अंतिम खेप देगा भारत, वियतनाम के साथ भी ₹6000 करोड़ का सौदा अंतिम चरण में Bank Recruitment 2025: बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का मौका, बिना एग्जाम दिए ही कर सकते है जॉब; मिलेगी लाखों की सैलरी बिहार में दर्दनाक हादसा: स्कूल से बिना सूचना निकले तीन छात्र नहर में डूबे, तीनों की मौत बिहार में दर्दनाक हादसा: स्कूल से बिना सूचना निकले तीन छात्र नहर में डूबे, तीनों की मौत Bihar Politics: बिहार के वे नेता जो CM कुर्सी पर टिक नहीं पाए ज्यादा दिन, जानिए… किनका कार्यकाल रहा सबसे छोटा Bihar Crime News: हत्याकांड में फरार मुखिया पति के घर की कुर्की, खिड़की-दरवाजे उखाड़ ले गई पुलिस Bihar Crime News: हत्याकांड में फरार मुखिया पति के घर की कुर्की, खिड़की-दरवाजे उखाड़ ले गई पुलिस Job Fraud: नौकरी का झासा देकर बेरोजगार युवाओं से फर्जी कंपनी ने की ठगी, पुलिस ने गिरोह को दबोचा
21-Jun-2023 11:11 AM
By DEEPAK RAJ
JAMUI: बिहार के जमुई जिले में बुधवार सुबह एक गैस सिलेंडर से लदी ट्रक ने एक महिला को कुचला दिया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना झाझा थाना क्षेत्र के धपरी लक्ष्मीपुर पथ के धपरी गांव के पास घटी है। वही इस घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ लिया और ट्रक में तोड़ फोड़ की है।
इस घटना के बाद अक्रोशित ग्रामीणों ने झाझा जमुई एनएच 333 को जाम कर दिया है। वही घटना की सूचना पर झाझा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है। मृतक महिला कि पहचान कौशल्या देवी 35 पति महेश पंडित के रूप में है। महिला की मौत के बाद बच्चे और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार कौशल्या देवी अपने बेटी अनुराधा कुमारी के साथ सुबह अपने मायके झाझा थाना क्षेत्र के खुरी पारस गांव जा रही थी।तभी धपरी गांव के पास एक तेज अनियंत्रित गैस सिलेंडर लदी ट्रक ने महिला को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया है।फिलहाल सड़क जाम है।
घटना के बारे में मृतक महिला की बेटी अनुराधा और महिला की गोतनी ने बताया कि मम्मी के साथ मामा के घर जा रही थे। मामा के घर में आज पूजा होने वाला था। उसी मैं निमंत्रण के लिए जा रहे थे।तभी ट्रक ने मम्मी को धक्का मार दिया और घसीटे हुए कुछ दूर तक ले कर चला गया।मृतक महिला के दो बच्चे हैं और पति आंख से अंधा हैं। महिला बीड़ी बनाकर अपने परिवार का भरण पोषण करती थी।
घटना के बारे में झाझा थाना अध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है। पुलिस महिला के शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया करने में जुट गई है।फिलहाल स्थिति सामान्य है।