Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
08-Jan-2023 12:09 PM
By
VAISHALIi : बिहार में कड़ाके की ठंड पद रही है। इस ठंड से बचने के लिए लोग अलाव के आलावा कंबल और जैकेट की खरीदारी पर कभी विशेष ध्यान दे रहे हैं। इसको लेकर जगह - जगह पर स्टॉल लगाए गए हैं। इसी कड़ी में अब इस ठंड से बचने को लेकर जैकेट खरीदारी से जुडी हुई एक बेहद सनसनीखेज खबर निकल कर सामने आ रही है।
दरअसल, बिहार के वैशाली जिले के ससुराल पक्ष वालों को अपनी दामाद की मांग पूरी न करना बेहद महंगा पड़ गया। गुस्से में आकर दामाद ने अपनी पत्नी की हत्या कर डाली। बताया जा रहा है कि, पति ने जैकेट की डिमांड पूरा नहीं करने पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इस मामले में मृतक का नाम रितिका कुमारी बताया जा रहा है। यह छपरा के मुफस्सिल थाना इलाके के रहने वाली बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, इन लोगों ने 8 महीने ही शादी हुई थी। शादी के बाद से ही लड़के वाले के तरफ से दहेज की डिमांड कर रितिका को प्रताड़ित किया जा रहा था। रितिका की हत्या के 2 दिन पहले जैकेट के लिए उसे प्रताड़ित किया गया था जिसकी सूचना उसने अपनी मां को दी थी। इस संबंध में ससुराल वालों के खिलाफ वैशाली जिले के देसरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
इस मामले में मृतका की मां ने बताया कि, उन्होंने अपनी पुत्री की शादी हिंदू रीति रिवाज से 2 मई 2022 को वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के पानापुर रघुनाथ गांव निवासी भोला सिंह के पुत्र कालीचरण सिंह उर्फ बुलबुल सिंह के साथ की थी। शादी के समय से ही चार पहिया वाहन और अन्य सामान के लिए उनके पुत्री को प्रताड़ित किया जा रहा था। इसके साथ ही इनलोगों को आपस में बातचीत भी नहीं करने दिया जाता है।
इसके बाद अब 2 जनवरी 2023 को अचानक 7:30 बजे सुबह में ससुराल वालों ने फोन करके बताया कि आपकी बेटी का तबीयत खराब हो गया है जल्दी आइए।जबकि हकीकत यह था कि दामाद और घर के अन्य सदस्यों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। मृतका की मां ने बताया कि इस बात का प्रमाण गले पर दाग और मेडिकल टीम के अफसरों के द्वारा मौके पर बताया जाना है पुलिस ने भी प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला माना है, क्योंकि गले पर दाग स्पष्ट दिखाई दे रहा है।