ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: मुजफ्फरपुर में स्कूल वैन और पिकअप की टक्कर में कई बच्चे घायल, चालक की हालत गंभीर Bihar News: दरभंगा में काल बनकर सड़क पर फर्राटे मारता रहा अनियंत्रित हाइवा, आधा दर्जन लोगों को कुचला Bihar News: 11 साल लिव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने बेच दी प्रेमिका की जमीन, FIR के आदेश Bihar News: रेलवे का नियम बदलने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी, वेटिंग टिकट मिलना भी हुआ मुश्किल Bihar News: इस जिले में लगेगा राज्य का पहला न्यूक्लियर पावर प्लांट, केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव INDvsENG: दूसरे टेस्ट में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, सीरीज में वापसी के किए गिल का मास्टरप्लान तैयार Bihar Weather: आज बिहार के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, पूरे महीने कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल BIHAR: मुंगेर में पुलिस से भिड़े परिजन, वारंटी को छुड़ाकर भगाया, फिर क्या हुआ जानिए? कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, दो दिन में दो हत्या से इलाके में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल गोपालगंज में मुठभेड़: 25 हजार के इनामी बदमाश महावीर यादव गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

IPS अफसर ने IAS की पत्नी के साथ किया गलत काम, पत्नी बोली- साथ में काम करने वाले पुलिसवालों की पत्नी के साथ भी अवैध संबंध

IPS अफसर ने IAS की पत्नी के साथ किया गलत काम, पत्नी बोली- साथ में काम करने वाले पुलिसवालों की पत्नी के साथ भी अवैध संबंध

31-Aug-2020 05:35 PM

By

DELHI :  एक बड़े पुलिस अफसर की ऐसी करतूत सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल एक आईपीएस अफसर की पत्नी ने कहा है कि कई लड़कियों और महिलाओं के साथ उसके पति का अवैध संबंध है. आईपीएस अफसर की पत्नी ने सबूतों के साथ गृह मंत्री को 4 पन्ने का एक पत्र लिखा है, जिसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं.


यूपी कैडर के एक आईपीएस अधिकारी की पत्नी ने देश के गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में महिला ने अपने आईपीएस पति के अवैध संबंधों के बारे में लिखा है. जिस अफसर को लेकर चिट्ठी लिखी गई है, वो फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं. आपको बता दें कि ऑफिसर पर आरोप लगाने वाली उनकी पत्नी भी कस्टम विभाग में अधिकारी हैं. पत्नी ने उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के इस संबंध में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मुख्य सचिव आरके तिवारी समेत कई विभागों को चिट्ठी लिखी है और  अफसर के खिलाफ ऐक्शन लिए जाने की मांग की है.


कस्टम विभाग में तैनात आरोपी आईपीएस की पत्नी ने बताया कि जनवरी 2014 में उनकी शादी हुई थी. उनके पति उत्तर प्रदेश कैडर में आईपीएस हैं. आरोप है कि वह जहां भी रहते हैं, महिलाओं से संबंध बनाते हैं. पत्र में लिखा गया है कि उनके पति के कई महिलाओं और लड़कियों से संबंध हैं. आईपीएस की पत्नी ने उन महिलाओं और लड़कियों से जुड़ी चैट, यात्रा की डीटेल समेत तमाम सबूतों के साथ अपनी शिकायत भेजी है.


जिस आईपीएस अफसर के ऊपर उनकी पत्नी ने यह आरोप लगाया गया है. बताया जा रहा अहइ कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार में वह कई जिलों में एसपी के पद पर तैनात थे. पत्नी ने आईपीएस के साथी पुलिसवाले की पत्नी के साथ भी संबंध होने के आरोप लगाए हैं. इसके अलावा, यूपी कैडर के ही एक आईएएस अफसर की पत्नी के साथ भी अपने पति के संबंध होने के आरोप लगाया है. बाद में इसकी जानकारी होने पर आईएएस ने अपनी पत्नी के खिलाफ तलाक के लिए केस दायर किया.


पत्नी की शिकायत के मुताबिक, मध्य प्रदेश की सीमा से सटे एक जिले में तैनात रहने के दौरान 18 साल की लड़की के साथ उनके संबंध हो गए थे. यह लड़की अपने पिता के केस में मदद मांगने के लिए आई थी. इस जिले से ट्रांसफर के बाद दूसरे जिले में तैनाती के दौरान भी यह लड़की उनके पति से मुलाकात के लिए आती थी.


झांसी में तैनाती के दौरान एक 18 साल की पीड़िता से उनके रिश्ते हुए जिससे मिलने के लिए एटा से यहां तक पहुंचते थे. महंगी गिफ्ट दिए गए. पति की करतूत सामने आने के बाद मामला दोनों परिवार के बुजुर्गों के पास पहुंचा तो 13 मार्च 2018 को दोनों परिवारों के सामने उनके पति ने माफी मांगी और सुधरने का वादा किया. लेकिन इसके बाद भी वह नहीं सुधरे. एक अन्य महिला से बातचीत को पकड़ा तो 13 दिसंबर 2018 को स्टांप पेपर पर लिखकर पति ने अपनी गलती मानी और दोबारा गलती नहीं होने का वादा किया. इस बीच आईपीएस महोदय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए और वर्तमान में एक जांच एजेंसी के मुख्यालय पर तैनात हैं.


पत्नी के मुताबिक, 2018 में उसने आईपीएस के घरवालों को इसकी जानकारी दी. इसको लेकर 2018 में लखनऊ में मीटिंग भी हुई. इस दौरान आईपीएस ने फिर से गलती न करने की बात कही, लेकिन इसके बाद उज्जैन की एक युवती से उनका संपर्क हो गया. पत्नी की शिकायत के अनुसार, दिसंबर 2018 में आईपीएस ने लिखित एफिडेविट में अपनी सारी गलतियां मानते हुए यह कहा कि अब वह किसी दूसरी महिला के साथ कोई संपर्क नहीं रखेगा। इसके बावजूद चंडीगढ़ की एक युवती से जुड़ गया.


पत्नी की शिकायत के मुताबिक, आठ अगस्त को उन्हें अनजान नंबर से एक मेसेज मिला. इसमें उनके पति से जुड़ी कुछ सूचनाएं थीं. जो युवती आईपीएस के संपर्क में थी, उसने बताया कि वह उनके साथ छह माह से लिव इन में रह रही है. बाद में उसे पता चला कि आईपीएस शादीशुदा है. पत्नी का कहना है कि इस युवती ने उनके पति के साथ हुई चैट और अन्य सबूत दिए हैं.