ब्रेकिंग न्यूज़

भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में सेमिनार, डॉ. मोहम्मद शरीफ ने दी विस्तृत जानकारी समस्तीपुर में बोले मुकेश सहनी..बिहार पुलिस जनता की रक्षक नहीं भक्षक बन चुकी है नीतीश के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, 11 मई से जन सुराज पार्टी चलाएगा यह मुहिम BIHAR: जमुई में पाकिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखना पड़ गया महंगा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब: कर्नल सोफिया बोलीं..PAK ने हमले की कोशिश की तब हमने लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाया हैदराबाद में कराची बेकरी के नाम पर विवाद: शॉप का नाम बदलने की मांग, मालिक ने कहा..हम भारतीय ब्रांड हैं, पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं Bihar News: बिहार के इस कस्बे को मिला शहर का दर्जा, बना नया नगर पंचायत; अब मिलेगी शहरी सुविधाएं

IPS अफसर ने IAS की पत्नी के साथ किया गलत काम, पत्नी बोली- साथ में काम करने वाले पुलिसवालों की पत्नी के साथ भी अवैध संबंध

IPS अफसर ने IAS की पत्नी के साथ किया गलत काम, पत्नी बोली- साथ में काम करने वाले पुलिसवालों की पत्नी के साथ भी अवैध संबंध

31-Aug-2020 05:35 PM

By

DELHI :  एक बड़े पुलिस अफसर की ऐसी करतूत सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल एक आईपीएस अफसर की पत्नी ने कहा है कि कई लड़कियों और महिलाओं के साथ उसके पति का अवैध संबंध है. आईपीएस अफसर की पत्नी ने सबूतों के साथ गृह मंत्री को 4 पन्ने का एक पत्र लिखा है, जिसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं.


यूपी कैडर के एक आईपीएस अधिकारी की पत्नी ने देश के गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में महिला ने अपने आईपीएस पति के अवैध संबंधों के बारे में लिखा है. जिस अफसर को लेकर चिट्ठी लिखी गई है, वो फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं. आपको बता दें कि ऑफिसर पर आरोप लगाने वाली उनकी पत्नी भी कस्टम विभाग में अधिकारी हैं. पत्नी ने उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के इस संबंध में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मुख्य सचिव आरके तिवारी समेत कई विभागों को चिट्ठी लिखी है और  अफसर के खिलाफ ऐक्शन लिए जाने की मांग की है.


कस्टम विभाग में तैनात आरोपी आईपीएस की पत्नी ने बताया कि जनवरी 2014 में उनकी शादी हुई थी. उनके पति उत्तर प्रदेश कैडर में आईपीएस हैं. आरोप है कि वह जहां भी रहते हैं, महिलाओं से संबंध बनाते हैं. पत्र में लिखा गया है कि उनके पति के कई महिलाओं और लड़कियों से संबंध हैं. आईपीएस की पत्नी ने उन महिलाओं और लड़कियों से जुड़ी चैट, यात्रा की डीटेल समेत तमाम सबूतों के साथ अपनी शिकायत भेजी है.


जिस आईपीएस अफसर के ऊपर उनकी पत्नी ने यह आरोप लगाया गया है. बताया जा रहा अहइ कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार में वह कई जिलों में एसपी के पद पर तैनात थे. पत्नी ने आईपीएस के साथी पुलिसवाले की पत्नी के साथ भी संबंध होने के आरोप लगाए हैं. इसके अलावा, यूपी कैडर के ही एक आईएएस अफसर की पत्नी के साथ भी अपने पति के संबंध होने के आरोप लगाया है. बाद में इसकी जानकारी होने पर आईएएस ने अपनी पत्नी के खिलाफ तलाक के लिए केस दायर किया.


पत्नी की शिकायत के मुताबिक, मध्य प्रदेश की सीमा से सटे एक जिले में तैनात रहने के दौरान 18 साल की लड़की के साथ उनके संबंध हो गए थे. यह लड़की अपने पिता के केस में मदद मांगने के लिए आई थी. इस जिले से ट्रांसफर के बाद दूसरे जिले में तैनाती के दौरान भी यह लड़की उनके पति से मुलाकात के लिए आती थी.


झांसी में तैनाती के दौरान एक 18 साल की पीड़िता से उनके रिश्ते हुए जिससे मिलने के लिए एटा से यहां तक पहुंचते थे. महंगी गिफ्ट दिए गए. पति की करतूत सामने आने के बाद मामला दोनों परिवार के बुजुर्गों के पास पहुंचा तो 13 मार्च 2018 को दोनों परिवारों के सामने उनके पति ने माफी मांगी और सुधरने का वादा किया. लेकिन इसके बाद भी वह नहीं सुधरे. एक अन्य महिला से बातचीत को पकड़ा तो 13 दिसंबर 2018 को स्टांप पेपर पर लिखकर पति ने अपनी गलती मानी और दोबारा गलती नहीं होने का वादा किया. इस बीच आईपीएस महोदय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए और वर्तमान में एक जांच एजेंसी के मुख्यालय पर तैनात हैं.


पत्नी के मुताबिक, 2018 में उसने आईपीएस के घरवालों को इसकी जानकारी दी. इसको लेकर 2018 में लखनऊ में मीटिंग भी हुई. इस दौरान आईपीएस ने फिर से गलती न करने की बात कही, लेकिन इसके बाद उज्जैन की एक युवती से उनका संपर्क हो गया. पत्नी की शिकायत के अनुसार, दिसंबर 2018 में आईपीएस ने लिखित एफिडेविट में अपनी सारी गलतियां मानते हुए यह कहा कि अब वह किसी दूसरी महिला के साथ कोई संपर्क नहीं रखेगा। इसके बावजूद चंडीगढ़ की एक युवती से जुड़ गया.


पत्नी की शिकायत के मुताबिक, आठ अगस्त को उन्हें अनजान नंबर से एक मेसेज मिला. इसमें उनके पति से जुड़ी कुछ सूचनाएं थीं. जो युवती आईपीएस के संपर्क में थी, उसने बताया कि वह उनके साथ छह माह से लिव इन में रह रही है. बाद में उसे पता चला कि आईपीएस शादीशुदा है. पत्नी का कहना है कि इस युवती ने उनके पति के साथ हुई चैट और अन्य सबूत दिए हैं.