ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: गया के लोगों के लिए गुड न्यूज, इस दिन से शुरू होगी दिल्ली के लिए डायरेक्ट फ्लिइट Builder Arrest: पटना का कुख्यात-फॉड बिल्डर...टॉप-10 की लिस्ट में शामिल बिल्डर को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार, दर्ज हैं 25 केस Bihar Crime News: बिहार में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गंदा खेल, डेढ़ दर्जन लड़कियों के साथ कई लड़कों को पुलिस ने पकड़ा छातापुर में पैनोरमा ग्रुप का नया प्रोजेक्ट, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 'बंधन पैनोरमा होटल' का भूमि पूजन Success Story: इंजीनियर का बेटा बना IAS अधिकारी, दो बार असफलता के बाद भी नहीं टूटे हौसले, तीसरी बार UPSC में मिली सफलता Bihar News: निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर राजस्व कर्मचारी, 7 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया Bihar Crime News: ई-रिक्शा चालक की हत्या से हड़कंप, जांच के बाद हैरान रह गई पुलिस Bihar Education News: शिक्षकों के वेतन को लेकर शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ ने क्या कहा ? चिट्ठी पढ़वाने लगे..... Caste census: जिस जातिगत जनगणना का पंडित नेहरू और राजीव गाँधी ने किया था विरोध, अब राहुल क्यों दे रहे हैं जाति पर ज़ोर? Bihar Mausam Update: अभी-अभी बिहार के इन चार जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट, वज्रपात, हवा के साथ मध्‍यम से भारी वर्षा होने की संभावना, कौन-कौन जिले हैं शामिल...

इन शिक्षक अभ्यर्थियों की नहीं होगी काउंसलिंग, बढ़ जाएगी मुश्किलें; जानिए क्या के के पाठक का नया आदेश

इन शिक्षक अभ्यर्थियों की नहीं होगी काउंसलिंग, बढ़ जाएगी मुश्किलें; जानिए क्या के के पाठक का नया आदेश

29-Dec-2023 07:22 AM

By First Bihar

PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के दूसरे चरण में नियुक्त शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 26 दिसंबर से शुरू हो गई है। ऐसे में  कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी हैं जिनकी काउंसलिंग पर रोक लगा दी गई है। जिसके बाद इनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। इतना ही नहीं इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिया है। 


दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से उन अभ्यर्थी के काउंसलिंग पर रोक लगा दी गई है  जिनकी अनुशंसा बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षक पद के लिए की थी, लेकिन इनके पास आधार नंबर या आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर नहीं है। ऐसे में अब उन शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग पर भी रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही  जिन्होंने छह महीने के भीतर आधार कार्ड में अपना फोटो या नाम बदल लिया है।  ऐसे अभ्यर्थियों के मामले को भी संदेहास्पद स्थिति में रखे जायेंगे।  इस मामले की गहनता से जांच की जायेगी। 


अपर मुख्य सचिव की जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई चर्चा में यह पता चला है कि अभ्यर्थियों का आधार लिंक मोबाइल नंबर अगर 'एम आधार एप' पर डाला जाए, तो ओटीपी के माध्यम से उक्त अभ्यर्थी का पूरा इतिहास जाना जा सकता है कि अभ्यर्थी ने कब-कब अपना फोटो, नाम, पता इत्यादि बदला है। इससे यह पता चलेगा कि संबंधित अभ्यर्थी ने पिछले दिनों में अपने आधार कार्ड में क्या-क्या बदलाव किए हैं। 


वहीं, अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अनिवार्य रूप से काउंसलिंग में आने वाले सभी अभ्यर्थियों के आधार में किए गए बदलाव के कार्यों आधिकारिक आदेश में साफ किया गया है कि काउंसलिंग के दौरान इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए कि यदि किसी अभ्यर्थी ने हाल के छह महीने में अपने आधार कार्ड के डिटेल जैसे अपना फोटो या नाम बदला है, तो ऐसे मामलों को संदेहास्पद स्थिति में रखा जाए एवं उनकी कांउसलिंग को स्थगित रखा जाए। 


इधर, केके पाठक गुरुवार को पटना के गर्दनीबाग स्थित शहीद राजेंद्र प्रसाद उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाये गये काउंसलिंग केंद्र के निरीक्षण के लिए पहुंचे. जहां उन्होंने काउंसलिंग के लिए बनाये गये सभी काउंटरों का जायजा लिया। इसके साथ ही सभी काउंटरों पर किन दस्तावेजों की जांच की जा रही है, इसके बारे में शिक्षक अभ्यर्थियों को बताने के लिए बैनर लगाने का निर्देश दिया।