Bihar News: बिहार के किसानों की बड़ी समस्या होगी दूर, करना होगा बस यह काम; जान लीजिए.. Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद बिहार में भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बॉर्डर इलाके में बरती जा रही विशेष चौकसी Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद बिहार में भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बॉर्डर इलाके में बरती जा रही विशेष चौकसी National Herald case :नेशनल हेराल्ड केस मामले में सोनिया और राहुल गांधी को कोर्ट का नोटिस, 7 मई को अगली सुनवाई SIT In Action: पाकिस्तान में 15 दिन रहा यह कांग्रेसी MP? पत्नी के NGO पर पाक से फंडिंग लेने का इल्जाम, जांच में जुटी SIT Success Story: चार बार फेल होने के बाद भी नहीं टूटे हौसले, कठिन परिश्रम कर 5वीं बार में बनीं UPSC टॉपर! Bihar Politics: BJP नेता ऋतुराज सिन्हा का तेजस्वी पर पलटवार, लालू यादव का नाम लेकर खूब सुनाया Bihar Politics: BJP नेता ऋतुराज सिन्हा का तेजस्वी पर पलटवार, लालू यादव का नाम लेकर खूब सुनाया Bihar News: सिपाहियों के संघ का 'नेता' फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट लगाकर 11 माह से फरार...बालू के अवैध धंधा में शामिल होने की शिकायत पर SP ने कराई जांच तो खुल गई पोल Action On CRPF Jawan: बिना अनुमति पाकिस्तानी लड़की से शादी करना पड़ा भारी, अब CRPF करने जा रही बड़ी कार्रवाई
06-Nov-2021 03:55 PM
By Rajiv Ranjan
MOTIHARI: दारोगा को पोल में बांधकर पिटाई किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है। वायरल यह वीडियो दिवाली की रात की है जो सुगौली के धर्मपुर की बतायी जा रही है। दारोगा की पिटाई मामले में 9 नामजद और 200 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिवाली की रात में सुगौली थाने के जमादार सीताराम दास को हंगामे की सूचना मिली थी जिसके बाद वे चौकीदार को लेकर छपरा बहास गांव में पहुंच गये। जहां कुछ उपद्रवी तत्व के लोग गांव में हुड़दंग मचा रहे थे। जमादार और चौकीदार लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश करने लगे। लेकिन तभी कुछ लोग उग्र होकर पुलिसकर्मियों पर ही टूट पड़े। हंगामा कर रहे लोगों ने गाली गलौज करने के साथ ही पुलिसकर्मियों की पिटाई करने लगे।
उपद्रवियों ने जमादार सीताराम दास को पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी। उन्हे भी इस दौरान गालीगलौज की गयी। जमादार को एक साथ सभी ने घेर और उनकी भी पिटाई करने लगे। इस दौरान उनके हाथ पैर को पोल से बांध दिया और यह पूछने लगे की दिवाली के दिन किसके कहने पर वे गांव में आए। इस दौरान जमादार को पीटते हुए वीडियो भी बनाया गया। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके आधार पर उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। दारोगा की पिटाई मामले में 9 नामजद और 200 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है।
पीड़ित दारोगा सीताराम दास ने थाने में लिखित शिकायत की है और पूरी घटना की जानकारी उनके द्वारा दी गयी है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग विधि व्यवस्था खराब करने की कोशिश कर रहे थे। शिकायत मिलने के बाद जब वे मौके पर पहुंचे तब हंगामा कर रहे लोग पुलिस से ही उलझ पड़े। लोग इतने उग्र थे कि किसी की बात नहीं सुन रहे थे।
पीड़ित दारोगा ने बताया कि नेम प्लेट से नाम पढ़कर लोग जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज देने लगे और जब ऐसा करने से मना किया गया तब वे एक साथ उन पर टूट पड़े उनकी जमकर पिटाई की गयी। सभी उपद्रवी लाठी-डंडे से लैश थे और जानलेवा हमला करने लगे और सर्विस पिस्टल भी छीनने लगे। पर्स से पांच हजार रुपये, पहचान पत्र समेत कागजात लोगों ने जबरन निकाल लिया।