ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

होली की खुशियां मातम में बदली, पानी में डूबने से बिहार में 4 की मौत

होली की खुशियां मातम में बदली, पानी में डूबने से बिहार में 4 की मौत

25-Mar-2024 07:52 PM

By First Bihar

SITAMARHI: होली की खुशियां अचानक मातम में तब्दिल हो गयी। बिहार में पानी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गयी। सीतामढ़ी में दो मासूम और बेतिया में दो युवकों की नहाने के दौरान पानी में डूबने से मौत हो गयी। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।


सीतामढ़ी से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां दो मासूम बच्चों की मौत पानी भरे गड्ढे में डूबने से हो गयी। बताया जाता है कि चिमनी के मालिक द्वारा खोदे गए गड्ढे में पानी जमा था। कुछ बच्चे होली खेल रहे थे तभी अचानक पानी भरे गड्ढे में दो बच्चे गिर गये और इस दौरान दोनों की मौत हो गयी। घटना सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र की है जहां इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। 


आनन-फानन में लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ी जिसके बाद दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक दोनों बच्चे दम तोड़ चुके थे। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है होली की खुशियां अचानक गम में तब्दिल हो गयी। 


वही बेतिया में होली खेलने के बाद त्रिवेणी नहर में नहाने गए 2 दोस्तों की डूबने से मौत हो गयी। होली के दिन हुए इस हादसे के बाद इलाके में मातम छा गया। बताया जाता है कि नहर में नहाने के दौरान दोनों युवकों का पैर फिसल गया और वो नहर के बीच धारा में पहुंच गए। नहर गहरा होने के कारण दोनों की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से दोनों शव को नहर से बाहर निकाला गया। घटना बगहा नगर थाना क्षेत्र की है।  


होली पर्व के दिन त्रिवेणी नहर में दोस्तों के साथ नहाने के क्रम में दो युवक का पैर फिसलने और गहरे पानी में चले जाने से डूबने से मौत हो गई जिसको लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वही बनकटवा मोहल्ला में मातम सन्नाटा छाया रहा अस्पताल में  प्रभारी उपाधीक्षक डॉ के बी एन सिंह ने बताया कि अस्पताल में कुछ लोगो द्वारा दो युवकों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सक ने जांच के दौरान दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. 


बता दे कि दोनो युवकों को डूबने से मौत की सूचना मिलते ही परिजन के साथ-सा द स्थानीय मोहल्ले के दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष देखने अस्पताल पहुंचे और दोनों युवकों का मृत शव देखकर हैरत में रहे .वही मृत युवकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा लोग उन्हें ढाढस बंधाते रहे। जानकारी के अनुसार दोनो युवक में एक ओमप्रकाश प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र गोलू उर्फ ऋतुराज स्टेट बैंक बगहा 2 का रहने वाला। तथा शिवम उर्फ मुकेश पिता उदय नारायण प्रसाद वार्ड 22 का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार दोनो दोस्त है।