ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़

होली के दिन राष्ट्रपति भवन और पीएम मोदी के आवास पर ड्रोन हमले की धमकी देने वाला अरेस्ट , सिंचाई विभाग का इंजीनियर है आरोपी

होली के दिन राष्ट्रपति भवन और पीएम मोदी के आवास पर ड्रोन हमले की धमकी देने वाला अरेस्ट , सिंचाई विभाग का इंजीनियर है आरोपी

08-Mar-2023 01:46 AM

By First Bihar

GAYA : कुछ दिनों पहले बिहार समेत केंद्र सरकार की पुलिस को यह धमकी दी गई थी कि होली के दिन यानी आज 8 मार्च को राष्ट्रपति, पीएम और राज्यपाल आवास, जंतर-मंतर, रेलवे स्टेशनों समेत गया, पटना व बनारस एयरपोर्ट को उड़ा दिया जाएगा। जिसके बाद पुलिस महकमा काफी अलर्ट हो गई और धमकी देने वाले शक्स की पड़ताल में जुट गई। इस बीच अब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गया पुलिस ने इस मामले में धमकी देने वाले व्यक्ति को अरेस्ट कर लिया है।


दरअसल, होली के दिन पीएम आवास और राष्ट्रपति भवन समेत पटना और गया एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी देने वाला व्यक्ति कोई शातिर आतंकवादी नहीं बल्कि पूर्व में बिहार सरकार में कार्यरत एक इंजीनियर है।


बताया जा रहा है कि, धमकी देने वाला सिंचाई विभाग के अनियमितता में बर्खास्त इंजीनियर विनीत कुमार है। इसके पहले भी में विनीत कुमार के खिलाफ बिहार और मध्यप्रदेश सात मुकदमे लंबित हैं। इसके ऊपर मध्यप्रदेश के जबलपुर में गोला-बारूद की खरीद-फरोख्त करने के आरोप है। जिस मामले में इसे जेल भी जाना पड़ा है। अब इसे गया के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से अरेस्ट किया गया है। 


 विनीत कुमार से गहनता से पूछताछ की गई, जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। विनीत के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस राहत की सांस ली।


इधर, इस पूरे मामले को लेकर गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि, इसने आपसी विवाद में धमकी भरा पत्र में कई नामों को अंकित कर फंसाने के लिए ये साजिश रची थी। उन्होंने बताया कि 2 मार्च को वाराणसी एयरपोर्ट के डायरेक्टर को एक धमकी भरा पत्र मिला। पत्र में होली के दिन (8 मार्च) ड्रोन व केमिकल से गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट, वाराणसी एयरपोर्ट सहित कई अन्य स्थानों पर हमले करने धमकी का जिक्र किया गया था।


उस पत्र में गया के तीन महिलाओं सहित 27 लोगों के नाम और पते अंकित थे। जिनमें गया के तीन महिलाओं में जो कि डॉक्टर व शिक्षक थे, उनके सत्यापन और जांच में फेंक निकले और उस जांच क्रम में धमकी देने वाला आरोपी विनीत कुमार को गिरफ्तारी की गई।