ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप आतंकवादी हमले के खिलाफ पटना में महागठबंधन का कैंडल मार्च, तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी सहित कई नेता रहे मौजूद Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट Sindhu Water Treaty: बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान! सिंधु जल समझौता को लेकर चल रही शाह की बैठक खत्म; पाक के खिलाफ बड़ा फैसला Sindhu Water Treaty: बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान! सिंधु जल समझौता को लेकर चल रही शाह की बैठक खत्म; पाक के खिलाफ बड़ा फैसला

BIHAR CRIME : हथियारबंद बदमाशों ने सोते हुए दो युवकों को मारी गोली, हालत गंभीर

BIHAR CRIME : हथियारबंद बदमाशों ने सोते हुए दो युवकों को मारी गोली, हालत गंभीर

11-Nov-2024 12:23 PM

By RAKESH KUMAR

ARA : बिहार में अपराधियों के अंदर से पुलिस प्रसाशन का भय खत्म होता हुआ नजर आ रहा है। सूबे में हर दिन कहीं न कहीं गोलीबारी कि घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला आरा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने दो युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। 


जानकारी के मुताबिक, आरा में हथियार बंद बदमाश ने सोए अवस्था में दो युवकों को गोली मार दी। जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। इन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए आरा शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।  घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। यह मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर ओपी अन्तर्गत करनामेपुर बाजार का बताया जा रहा है। 


वहीं, गोलीबारी में दो लोगों के जख्मी होने की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की छानबीन में जुट गई है। इस घटना में घायलों में करनामेपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर बाजार निवासी गणेश शाह के 17 वर्षीय पुत्र सुमीत शाह है। यह 11 कक्षा का छात्र है,जबकि दुसरा जख्मी उसके फुआ का लड़का कृष्णा कुमार साह है,जो बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के चक्की गांव निवासी पूर्णमासी शाह का पुत्र बताया जा रहा है। 


जानकारी के अनुसा, करनामेपुर ओपी क्षेत्र के करनामेपुर बाजार में रविवार की देर रात सुमीत शाह और उसके बुआ का लड़का कृष्णा कुमार शाह दोनों अपने दलान में सोए हुए थे,तभी सुमीत के चचेरा भाई गोलू शाह दलान का दरवाजा खटखटाया और दरवाजा खोलते ही उसने दोनों को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।  गोली लगने से दोनों युवक खुन से लथपथ होकर जमीन पर गिर गए। गोली की आवाज सुनते ही घर के अन्य लोग जब वहां पहुंचे और दोनों घायल युवकों को तत्काल इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया.जख्मी सुमीत कुमार ने बताया कि वो और उसके बुआ का लड़का कृष्णा कुमार दलान में सोए थे,तभी उसका चचेरा भाई गोलू शाह आया और गोली मारकर फरार हो गया। 


हालांकि ,सुमीत शाह ने गोली मारने वाले के साथ किसी तरह का कोई विवाद नहीं होने की बात बताई और कहा कि गोली किस कारण से चचेरे भाई ने हम लोगों को मारा है,यह  हमें मालूम नहीं है। वही घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ विकास सिंह ने बताया कि सुबह गोली लगने से दो युवकों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। 


जिसमें एक युवक के दाहिने साइड बांह में गोली लगी है,जबकि दुसरे को पेट में गोली लगी थी,दोनों के शरीर में लगे गोली को बाहर निकाल दिया गया है, फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर है और दोनों का चिकित्सकीय इलाज किया जा रहा ह। इधर, इस खुनी वारदात के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है इसके साथ ही पूरे मामले की छानबीन और घटना के कारण का पता लगाने में जुटी हुई है।