ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

गुलाब यादव को पटना लेकर पहुंची ईडी की टीम, पूर्व विधायक ने खुद को बताया निर्दोष, कहा..मुझे फंसाया गया है जनता जवाब देगी

गुलाब यादव को पटना लेकर पहुंची ईडी की टीम, पूर्व विधायक ने खुद को बताया निर्दोष, कहा..मुझे फंसाया गया है जनता जवाब देगी

19-Oct-2024 05:35 PM

By First Bihar

PATNA: मनी लांड्रिंग मामले में दिल्ली से अरेस्ट पूर्व विधायक गुलाब यादव को आज पटना लाया गया। ईडी की टीम उन्हें दिल्ली से पटना एयरपोर्ट लेकर पहुंची थी जहां से ईडी की टीम उन्हें अपने साथ ले गयी है। गुलाब यादव के पटना पहुंचने की खबर मिलते ही मीडियाकर्मी पटना एयरपोर्ट पर पहुंच गये। 


जब उन्होंने गुलाब यादव से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि हम निर्दोष हैं। मेरे साथ राजनीतिक साजिश रची गयी है। मुझे जबरदस्ती अरेस्ट किया गया है। मुझे फंसाने की कोशिश हो रही है। बहुत जल्दी 2025 का समय आ रहा है हम इस बात से घबराते नहीं है। हमारे साथ जनता है पब्लिक है चिंता की बात नहीं है। बता दें कि ईडी की टीम ने शुक्रवार की रात मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व विधायक गुलाब यादव को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. वही आईएएस संजीव हंस को भी अरेस्ट किया था। 


दरअसल, आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही थी। छापेमारी के दौरान आईएएस अधिकारी संजीव हंस के ठिकानों से ईडी को मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिले थे। पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद ईडी की टीम ने संजीव हंस को उनके पटना स्थित सरकारी आवास से 18 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनके पार्टनर माने जाने वाले पूर्व विधायक गुलाब यादव को ईडी ने दिल्ली स्थित एक रिशॉट से उसी दिन शाम में गिरफ्तार किया गया। दोनों का मेडिकल टेस्ट कराने के बाद ईडी ने पूछताछ की।


बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में संजीव हंस और गुलाब यादव लंबे समय से ईडी की रडार पर थे। ईडी लगातार दोनों से पूछताछ कर रही थी और उनके ठिकानों पर छापेमारी चल रही थी। शुक्रवार को भी ईडी दोनों के ठिकानों पर रेड कर रही थी। इससे पहले दोनों के पटना से लेकर दिल्ली और पुणे तक के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी और आखिरकार ईडी ने दोनों को शुक्रवार 18 अक्टूबर को  गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली में गिरफ्तारी के बाद गुलाब यादव को अगले दिन शनिवार को पटना लाया गया। ईडी की टीम उन्हें लेकर आज पटना पहुंची थी जहां मीडिया से बातचीत करते हुए गुलाब यादव ने कहा कि हम निर्दोष हैं। मेरे साथ राजनीतिक साजिश रची गयी है। मुझे जबरदस्ती अरेस्ट किया गया है। मुझे फंसाने की कोशिश हो रही है। बहुत जल्दी 2025 का समय आ रहा है हम इस बात से घबराते नहीं है। हमारे साथ जनता है पब्लिक है चिंता की बात नहीं है।