ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़

गोपालगंज में 5 की संदिग्ध मौत, मुखिया ने जबरन लिया परिजनों के अंगूठे का निशान, नहीं हुई शराब से मौत का किया जिक्र

गोपालगंज में 5 की संदिग्ध मौत, मुखिया ने जबरन लिया परिजनों के अंगूठे का निशान, नहीं हुई शराब से मौत का किया जिक्र

12-Mar-2022 08:34 PM

By

PATNA : बिहार में होली के पहले एक बार फिर से जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका जतायी जा रही है। यहां संदिग्ध स्थिति में 5 लोगों की मौत हो गई है। गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में संदिग्ध हालात में 5 लोगों की मौत हुई है। वही कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मृतक के परिजनों ने जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वही मुखिया ने मृतक के परिजनों से जिस कागज पर अंगूठे का निशान लिया है उसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि शराब से मौत नहीं हुई है। 


हालांकि पुलिस ने मौत की वजह स्पष्ट नहीं किया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही गोपालगंज DM ने इस पर जांच करवाने की बात कही है। यह घटना गोपालगंज के अलग अलग गांव की बताई जा रही है. वहीं और भी कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है


आशंका जताई जा रही है कि ये मौते जहरीली शराब पीने से जान गई है. लेकिन दूसरी तरफ पुलिस इस मामले पर वजह स्पष्ट नहीं की है. मृतकों की पहचान गोपालगंज के सोनवलिया कोड़र गांव निवासी जेके यादव और बसहां गांव निवासी देवेंद्र शर्मा तथा रमेश महतो के रूप में हुई है. जबकि सोनवलिया कोड़र गांव निवासी और हमीदपुर पंचायत के वार्ड संख्या छह के वार्ड सदस्य रिंकू यादव सहित इलाके के कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है


बता दें कि सिवान में संदेहास्पद स्थिति में 4 लोगों की मौत हुई थी. बताया जा रहा है सामूहिक मौत की वजह जहरीली शराब का सेवन है, ऐसी आशंका जताई जा रही है. यहां भी मौत की वजह स्पष्ट नहीं की गई थी. यह सिवान जिले के घटना दरौंदा प्रखंड के ढेबर गांव की हैं. जानकरी के अनुसार एक ही गांव के तीन लोगों की मौत संदेहास्पद स्थिति में हुई थी. 


बता दें इस घटना के बाद गांव के एक खेत से देशी शराब की एक थैली भी मिली थी. बताया जा रहा है कि शराब पीने की वजह से ही तीनों की तबियत बिगड़ी और इलाज के दौरान उनकी मौत भी हो गई.दूसरी तरफ बीते दिन बेतिया में दो लोगों की संदिग्ध मौत हो गई थी. घटना बेतिया अनुमंडल के नौतन थाना क्षेत्र के नौतन खाप टोला की है. बताया जा रहा है की दोनो की मौत शराब पीने से हुई है.