Bihar News: बिहार में इस राज्य से जमकर हो रही AK-47 की तस्करी, इन जिलों में सबसे ज्यादा डिमांड Patna News: पटना में सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम Patna News: पटना में सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम BrahMos: चीन के दुश्मन को ब्रह्मोस की अंतिम खेप देगा भारत, वियतनाम के साथ भी ₹6000 करोड़ का सौदा अंतिम चरण में Bank Recruitment 2025: बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का मौका, बिना एग्जाम दिए ही कर सकते है जॉब; मिलेगी लाखों की सैलरी बिहार में दर्दनाक हादसा: स्कूल से बिना सूचना निकले तीन छात्र नहर में डूबे, तीनों की मौत बिहार में दर्दनाक हादसा: स्कूल से बिना सूचना निकले तीन छात्र नहर में डूबे, तीनों की मौत Bihar Politics: बिहार के वे नेता जो CM कुर्सी पर टिक नहीं पाए ज्यादा दिन, जानिए… किनका कार्यकाल रहा सबसे छोटा Bihar Crime News: हत्याकांड में फरार मुखिया पति के घर की कुर्की, खिड़की-दरवाजे उखाड़ ले गई पुलिस Bihar Crime News: हत्याकांड में फरार मुखिया पति के घर की कुर्की, खिड़की-दरवाजे उखाड़ ले गई पुलिस
19-Jan-2022 02:46 PM
By
CHHAPRA : बिहार के छपरा जिला से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपने गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर अपनी ही हत्या की साजिश रच डाली. यह मामला तब सामने आया जब पुलिस ने तीन दिन बाद मृत युवक को जिंदा पकड़ लिया. जब 22 साल का मुन्ना साह जिंदा पकड़ा गया तो घर वाले भी यह देखकर हैरान हो गए.
बता दें शनिवार की रात प्रेम प्रसंग में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इसके के आधार पर सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने अपनी टीम को मामले की छानबीन के लिए लगाया. परिवार वालों के संदेह पर पुलिस युवक को मृत समझकर शव की तलाश में मसरख के सीमावर्ती थाना इलाके सिवान के बसंतपुर और गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में गांव और नदी के किनारे खोज रही थी. इसी क्रम में दरियापुर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने युवक को पकड़ लिया. इसके बाद युवक को दरियापुर से मशरख लाकर फिर पूछताछ की गई. साथ ही पुलिस प्रेमी के भाई और दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
हत्या के षड्यंत्र को लेकर पहले दिन ही युवक के भाई और युवती की मां ने मशरख थाने में इस संबंध में शिकायत की थी. युवक के भाई अरुण कुमार की ओर से प्राथमिकी में कहा गया कि उनका छोटा भाई मुन्ना ऑर्केस्ट्रा देखने गया था और लौटकर नहीं आया. अगले दिन सुबह चंद्र माता के घर के पास खून का धब्बा दिखा और घर के अंदर से खून दिखा. बताया कि प्रेमिका के भाई ने एक महीने पहले अपनी बहन से मिलने से मना किया था और जान से मारने की धमकी दी थी. कुल 13 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. पुलिस दोनों पक्षों की ओर से मामले को लेकर जांच कर रही है. बताया जाता है कि युवक ने चार चक्का किराए पर लिया था और ब्लड बैंक से खून लाकर खुद गिराया था. हालांकि इसकी फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट अभी नहीं आई है.