Bihar parbhari mantri list : बिहार सरकार ने जारी की प्रभारी मंत्रियों की नई सूची, सभी जिलों को सौंपे गए नए प्रभारी मंत्री Bihar News : प्रधानमंत्री की रैली के बीच बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने दिखाई संवेदनशीलता, जाम में फंसी एंबुलेंस को खुद निकाला बाहर Judicial system in Bihar: बिहार की अदालतों में न्याय की रफ्तार सुस्त,71% केस 3 साल से लंबित! 24% जजों के पद खाली: रिपोर्ट Bihar News :हाई कोर्ट ने बीपीएससी और सरकार से शिक्षक बहाली में ईडब्ल्यूएस आरक्षण घटाने पर जवाब तलब किया Train news: नमो भारत ट्रेन का रूट-शेड्यूल और किराया तय, एक क्लिक में जानिए सबकुछ Patna Pakistani nationals: पटना में 27 पाकिस्तानी नागरिकों को लौटना होगा, वीजा रद्द कर कार्रवाई शुरू Chanakya Niti: ये 6 दुख तोड़ देते हैं इंसान को अंदर से, क्या आप भी इनसे गुजर रहे हैं? Bihar News : मिड डे मील में सांप मिलने से बबाल, मोकामा के स्कूल में 100 बच्चे बीमार; पढ़िए पूरी खबर Bihar News: बिहार में फिर शर्मसार हुई शिक्षा व्यवस्था, मुंगेर में वरीय शिक्षक द्वारा बच्चों से कार धुलवाने का वीडियो वायरल Bihar weather update: बिहार में इस दिन से बदलेगा मौसम का मियाज, 7 जिलों में मिलेगी गर्मी से राहत
17-Dec-2024 06:24 PM
By RITESH HUNNY
SAHARSA: सहरसा में एक सनसनीखेज वारदात (sensational incident) सामने आई है। यहां सगाई के बाद एक लड़की सुसाइड नोट (suicide note) छोड़कर घर से लापता हो गई है। 13 दिसंबर से ही युवती का कहीं पता नहीं चल रहा है। बीते 21 जुलाई को उसकी सगाई हुई थी। लड़की के परिवार वालों ने होने वाले दूल्हे और उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
दरअसल, सहरसा की रहने वाली एक युवती सुसाइड नोट लिखने के बाद 13 दिसंबर से गायब है। पिता के नाम लिखे सुसाइड नोट में उसने बताया है कि वह आत्महत्या करने जा रही है। पूरा मामला दहेज प्रताड़ना से जुड़ा हुआ है। इस मामले में लड़की के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
युवती ने सुसाइड नोट में लिखा, "पापा आपने आज तक बहुत कुछ किया मेरे लिए, बहुत प्यार दिया। मैं आपके प्यार का मोल कभी नहीं चुका सकती। मेरी वजह से आपको बहुत परेशान होना पड़ा है। जब से मेरी शादी टूटी है आप और ज्यादा परेशान रहने लगे हैं। मुझे माफ कर देना। अब बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं। मेरी एक आखिरी इच्छा है कि आप रानी-मुस्कान को इतना काबिल बना दो कि कभी कोई लड़का उन दोनों के साथ ये सब ना कर सके." इसके साथ ही युवती ने और भी बहुत कुछ लिखा है।
पूरा मामला सहरसा के नवहट्टा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि इसी साल 14 जुलाई को लड़के वाले लड़की को देखने आए थे। सहरसा के एक रिसोर्ट में 17 जुलाई को लड़के वालों ने लड़की पक्ष से दहेज के तौर पर नकद रुपये भी लिए। इसके बाद 21 जुलाई को सहरसा के एक रिसोर्ट में सगाई हुई। आरोप है कि सगाई के बाद लड़के वालों ने लड़की वालों से कार की डिमांड की। कार नहीं देने पर शादी से इनकार कर दिया। इस मामले में पंचायत हुई लेकिन लड़के वालों ने पंचायत के फैसले को मानने से इनकार कर दिया।
लड़की के चाचा नरेश गुप्ता ने बताया कि सहरसा के चंदन गुप्ता के पुत्र शिवम गुप्ता से उनकी भतीजी की शादी तय हुई थी। 21 जुलाई को दोनों की सगाई भी हुई। उसके बाद वे लोग विवाह की तारीख तय करने के लिए लड़के के पिता के पास गए। वहां उन्होंने कहा कि उनका बेटा शादी के लिए तैयार नहीं है तो इसमें वे क्या कर सकते हैं। इसके बाद मामले को लेकर पंचायत भी हुई लेकिन लड़के वाले शादी को लेकर तैयार नहीं हुए। इस बात से उनकी भतीजी डिप्रेशन में चली गई। सुसाइड नोट लिखकर घर से वो गायब हो गई, अभी तक वो नहीं मिली है।
पूरे मामले पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि लड़की के पिता ने आवेदन दिया है। उनकी बेटी सुसाइड नोट लिखकर घर से गायब हो गई है। मामले में लड़की की शादी टूटने की बात सामने आ रही है। इसकी वजह से लड़की और उसका परिवार डिप्रेशन में है। मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।