BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
17-Oct-2024 05:05 PM
By First Bihar
BHAGALPUR: केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह अपनी हिन्दू स्वाभिमान यात्रा शुरू करने के लिए भागलपुर पहुंच गये हैं. शुक्रवार से उनकी यात्रा शुरू होने वाली है. लेकिन उससे पहले गिरिराज सिंह ने अपने विरोधियों को ललकारा है. गिरिराज सिंह ने कहा है-मेरी यात्रा का विरोध करने वाले कान खोल कर सुन लें. मैं हिन्दूओं को जगाने के लिए सारी कुर्बानी देने को तैयार हूं. मैं सारी कुर्सी छोड़ दूंगा लेकिन अपनी इस यात्रा को किसी सूरत में नहीं रोकूंगा.
बता दें कि गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर को भागलपुर से हिन्दू स्वाभिमान यात्रा शुरू करने वाले हैं. उनकी पांच दिनों की यात्रा पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज जिलों में होगी और 22 अक्टूबर को समाप्त होगी. इस यात्रा पर सियासी घमासान मचा हुआ है. आरजेडी समेत सारी विपक्षी पार्टियां इस यात्रा से धार्मिक तनाव बढने का आरोप लगा रही हैं. वहीं, बिहार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू ने भी गिरिराज सिंह की यात्रा पर विरोध जताया है. इसके बाद बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बयान आय़ा है कि ये गिरिराज सिंह की निजी यात्रा है औऱ पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है.
गिरिराज सिंह ने ललकारा
हिंदू स्वाभिमान यात्रा शुरू करने के लिए गिरिराज सिंह गुरूवार को भागलपुर पहुंच गये. मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि धन, धरती और धर्म के लिए मैंने यह यात्रा शुरू की है. पाकिस्तान में हिंदुओं की दुर्दशा देखकर मैने 2015 में इस यात्रा की परिकल्पना की थी. अब इसे पूरा करने जा रहा हूं. गिरिराज बोले- मेरी यात्रा का चुनाव से कोई लेना देना ही देश में कहीं ना कहीं चुनाव तो चलता ही रहता है. वैसे भी बिहार में एक साल बाद चुनाव होना है.
सारी कुर्बानी देने को तैयार हूं
गिरिराज सिंह ने भागलपुर के बिहपुर में एक जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैंने मंत्री या सांसद-विधायक के रूप में जन्म नहीं लिया था. मैंने हिंदू के रूप में जन्म लिया था और आजीवन हिंदू ही रहूंगा. ऐसे में हिन्दूओं की रक्षा करने के लिए यात्रा पर निकला हूं. अब हिंदुत्व की रक्षा करूंगा. भले ही इसके लिए मुझे कोई भी कुर्बानी देनी पड़े. मैं सारी कुर्बानी देने को तैयार हूं.
मुझे जो मारने आय़ेगा उसे मारूंगा
गिरिराज सिंह ने कहा कि लोग कहते हैं कि केंद्रीय मंत्री के तौर पर आपने सर्व धर्म समभाव की शपथ ली थी. हां, मैंने शपथ लिया था. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि कोई मुझे मारने आयेगा तो मैं उसे छोड़ दूंगा. जो मुझे मारने आयेगा उसे मैं भी मारूंगा. चाहे वह मुसलमान की क्यों न हो. यही बात मैं हिन्दूओं को समझाने निकला हूं और मुझे किसी पद की कोई चिंता नहीं है.
गिरिराज सिंह ने कहा कि मेरी यात्रा बिहार के जिन पांच जिलों में होने वाली है, वहां हिंदुओं की स्थिति बेहद खराब है. मेरी वेदना यह है कि किशनगंज में मंदिर के अंदर गाय का मांस फेंका जाता है. मुझे पीड़ा है कि किशनगंज में हिंदुओं की बेटियों को तंग किया जाता है. हम अपने अस्तित्व को बचाने के लिए यात्रा कर रहे हैं.
तेजस्वी यादव पर हमला
गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव मेरी यात्रा का विरोध कर रहे हैं. तेजस्वी यादव खुद यात्रा कर रहे थे लेकिन अब डर से यात्रा बीच में छोड़कर भाग गए हैं. तेजस्वी यादव और उनकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस के मुस्लिम तुष्टिकरण से भारत के हिन्दूओं को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है. मैं हिन्दूओं को यही बात समझाने निकला हूं.