Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
25-Feb-2023 12:32 PM
By First Bihar
SIWAN : इश्क की कोई जात - पात, आयु, धर्म मायने नहीं रखता है। मायने रखता है तो अपने प्रेम को मुकाम पर पहुंचना। इसको लेकर प्रेमी जोड़ा किसी भी हद से गुजरने को तैयार रहते हैं। वैसे तो आपको यह लग रहा होगा ये फ़िल्मी लाइन हैं। लेकिन, हकीकत यह है कि अब कुछ इसी तरह का एक मामला बिहार के सिवान से निकल कर सामने आया है।
दरअसल, बिहार के सीवान जिले से एक दिल- दहला देने वाली घटना निकल कर सामने आ रही है। जहां एक प्रेमी जोड़े ने घर वालों को अपनी शादी के लिए ना माना पाने पर अपनी जान दे दी है। दोनों के शव को कोलकाता के बैरकपुर आगरा पाड़ा गांव के एक घर में पाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि, मृतक प्रेमी युवक सिवान जिले के सिसवन प्रखंड के प्रभु भारती का पुत्र अजीत भारती है। वहीं उसकी प्रेमिका जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र की है। दोनों बीते 10 फरवरी को घर से झूठ बोल कर भाग गए थे। इस मामले में युवक की मां ने युवक के घर से लापता होने की शिकायत थाने में की थी। लेकिन पुलिस ने इस पर कोई मामला दर्ज नहीं किया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि, मृतक युवक स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र था, वह पढ़ने लिखने में वह बहुत तेज था और 8 फरवरी को अपनी मां से परीक्षा देने जाने की बात का घर से निकला था।
लेकिन वह अपनी प्रेमिका को लेकर कोलकाता चला गया था। यहां दोनों पश्चिम बंगाल के 24 परगना में बैरकपुर आगरा पाड़ा में जाकर गांव के ही एक युवक मकान में रहने लगे थे। मकान मालिक को दोनों ने अपना परिचय पति-पत्नी होने का दिया था। जिसके बाद वो वहीं रहने लगे थे। जबदेर शाम तक दोनों ने घर से बाहर नहीं निकला तो स्थानीय लोगों ने आवाज लगाई। लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। जिस पर स्थानीय लोगों को संदेह होने लगा। जब स्थानीय लोगों ने घर के अंदर झांककर देखा तो दोनों का शव नजर आया। शव देखकर इलाके में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में भीड़ भी इक्कठा हो गई थी।
इधर, जब इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। घटनास्ठल पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोलकर दोनों के शव को बाहर निकाला और मृतक के परिजनों सूचना दी। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक अजीत भारती और अंजली कुमारी दोनों आपस में बेहद प्रेम करते थे। दोनों एक-दूसरे के साथ जीने और मरने का वादा कर चुके थे। वह शादी करना चाहते थे। लेकिन दोनों के परिवार वालों ने शादी से इंकार कर दिया था। इसी कारण दोनों ने इस कड़ी कदम को उठाया और घर से भाग कर दोनों ने अपनी जान दे दी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।