Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
06-Apr-2023 05:58 PM
By Dhiraj Kumar Singh
JAMUI: भूमि विवाद में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है। अपराधियों ने घर में घुसकर दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया। घटना जमुई के बरहट थानाक्षेत्र के बखारी गांव की है। जहां इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजन पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि यदि उनकी बात सुनी होती तो शायद यह घटना नहीं होती।
घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। मृतका की पहचान नीलम देवी 45 वर्ष पति कपिलदेव यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को जमीन का सर्वे किया जा रहा था। उसी दौरान दो पक्षों के बीच के बीच जमीन नापी को लेकर झड़प हो गया और दूसरे पक्षों के उमेश यादव,अरुण यादव,सुधीर यादव, रूपेश यादव, निरंजन यादव, सकिनदर यादव ,मनोज यादव के साथ अन्य लोगों के द्वारा महिला की हत्या घर में घुसकर गला दबाकर कर दी।
महिला की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। इधर इस घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने बरहट थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बरहट थानाध्यक्ष अजय कुमार आजाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। बरहट थानाध्यक्ष को मृतक के परिजनों के आक्रोश का सामना करना पड़ गया। मृतक के परिजनों ने थानाध्यक्ष पर भी पर हत्या में शामिल लोगों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। साथ ही परिजनों ने कहा कि ना ही आप अहर कटवाते और ना ही यह घटना होती। आपको पिछले 5 दिनों से इसकी सूचना दी जा रही थी पर आपने कोई कार्रवाई नहीं की। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के परिजनों का आक्रोश का सामना करना पड़ा।
कई घंटो के मशक्कत के बाद महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मौके पर पहुंचे बरहट, मलयपुर और लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन आरोपियों को हिरासत में लिया।घटना के बारे में मृतका के भतीजे अरविंद यादव ने बताया की मामला बरहट थाना में लगे जनता दरबार में लिखित शिकायत किया गया था।जिसमें बरहट अंचलाधिकारी रणधीर प्रसाद और बरहट थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच फसल को काटने पर रोक लगा दी थी।
लेकिन थानाध्यक्ष अजय कुमार आजाद ने दूसरे पक्ष को फसल काटने की अनुमति दे दी। जिस कारण विपक्षी पार्टी का मन और बढ़ गया। जिसके बाद जबरन उनके द्वारा 3 एकड़ में लगी रहर की फसल को काट लिया गया। और अचानक उसी जमीन पर सर्वे को लेकर नापी कराया जा रहा था जिसका विरोध करने पर हत्या कर दी गयी। हत्या से पहले मामले की जानकारी बरहट थानाध्यक्ष को दी गयी थी लेकिन कार्रवाई नहीं की गयी। यदि उसी समय उचित कार्रवाई की जाती तो शायद यह घटना नहीं होती। वही घटना के बारे में बरहट थाना अध्यक्ष ए.के. आजाद ने बताया की जमीनी विवाद में महिला की हत्या हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना की सही जानकारी हो पाएगी। पुलिस ने इस दौरान आधा दर्जन आरोपियों को हिरासत में लिया है।