BIHAR TEACHER NEWS: सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर और प्रिंसिपल साहब को लगा झटका,अब नहीं कर सकेंगे यह काम ; ACS ने जारी किया आदेश Bihar weather: बिहार में 2 मई तक भीषण आंधी-पानी का दिखेगा प्रकोप, IMD ने जारी किया अलर्ट 'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार
14-Feb-2022 09:48 PM
By
PATNA: पटना के शादी समारोह में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती है। ताजा मामला पटना के बड़े होटल मौर्या का है जहां गहने और कैश से भरे पर्स की चोरी कर ली गयी। होटल में आयोजित सगाई समारोह के दौरान एक शातिर बच्चे ने महिला के पर्स को गायब कर दिया। होटल में लगे सीसीटीवी में घटना की तस्वीर कैद हो गयी है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की मदद से शातिर बच्चे को पहचान करने में जुटी है।
गौरतलब है कि पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के मौर्या होटल में बीते रविवार को सगाई का कार्यक्रम था। अगमकुआं थाना क्षेत्र की बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी निवासी मयंक सिन्हा के बड़े भाई हर्षित सिन्हा की सगाई समारोह था। जिसमें कई लोग शामिल हुए थे। इसी दौरान एक महिला के पर्स को होटल में मौजूद लोगों के बीच एक 12 साल के बच्चे ने चोरी कर ली।
पर्स में जेवरात और कैश रखे हुए थे। होटल में लगे सीसीटीवी में बच्चे की तस्वीर कैद हो गयी है। पर्स में दो लाख रुपये के जेवरात और 15 हजार रुपये कैश रखा हुआ था। मयंक सिन्हा ने इस मामले में गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। हालांकि अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। मयंक सिन्हा ने बताया कि उनकी मां के पास ग्रे रंग की पर्स थी।
इस कार्यक्रम में आयी अन्य महिलाओं के साथ वे बात कर रही थीं। टेबल पर पर्स रख सगाई का कार्यक्रम देख रही थीं। तभी पीछे बैठा एक शख्स महिलाओं के वहां से हटने का इंतजार कर रहा था। जैसे ही महिलाएं वहां से हटी उसने एक 12 साल के बच्चे को पर्स उठाने का इशारा किया और बाहर निकल गया।
इशारा मिलते ही बच्चे ने बड़ी ही आसानी से उस पर्स को उठा लिया और गेट के बाहर निकल गया। चोरी की घटना के बाद होटल मैनेंजमेंट जांच में जुट गया है। वही पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी को खंगालने और बच्चे की तलाशी में जुट गई है। इस तरह की घटना से होटल मैनेजमेंट भी हैरान हैं।