ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: पटना समेत बिहार के इन शहरों में विकसित होगी सैटेलाइट टाउनशिप, नीतीश सरकार ने बनाया बड़ा प्लान Paper Leak Mastermind: बिहार पुलिस सिपाही पेपर लीक का मास्टरमाइंड राजकिशोर गिरफ्तार, दो साल से था फरार WhatsApp scam: सावधान! WhatsApp का यह फीचर बना साइबर फ्रॉड का जरिया, मिनटों में खाली हो सकता है अकाउंट Bihar News: बिहार में पशुओं को हो रही है यह खतरनाक बीमारी, जानिए... लक्षण और बचाव के उपाय Bihar Weather: बिहार में बिजली गिरने और तेज हवा की चेतावनी, 21 अगस्त से बारिश में बढ़ोतरी के संकेत बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान

गहने और कपड़े को देखकर भड़क गई दुल्हन, शादी से किया इनकार

गहने और कपड़े को देखकर भड़क गई दुल्हन, शादी से किया इनकार

13-Feb-2022 05:32 PM

By

DESK: शादी समारोह में छोटी-छोटी बातों को लेकर लेकर कभी-कभी बड़ा बखेरा खड़ा हो जाता है। बात इतनी बढ़ जाती है कि शादी टूटने तक की नौबत आ जाती है। दरअसल लड़के वालों की तरफ से दूल्हन को चढ़ाने के लिए गहने और कपड़े मंडप में लाए गये थे जिसे देखकर दुल्हन और उसके घर वाले नाराज हो गए। वर-वधू पक्ष के बीच कहासुनी शुरु हो गयी। दुल्हन ने शादी तक से इनकार कर दिया। जिसके बाद दूल्हे को बिना दुल्हन के ही बारात को वापस ले जाना पड़ गया।


मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का है जहां करमौरा गांव में एक शादी समारोह में खुशी का माहौल था। खुटहन खास गांव से बारात भी पहुंच चुकी थी लोग डीजे और बैंड की धून पर डांस कर रहे थे। बारातियों के साथ-साथ शराती भी जमकर झूठे। पूरा माहौल खुशियों से झूम उठा। जिसके बाद जयमाला की रस्म भी पूरी की गयी। 


वर और वधू ने एक दूसरे को जयमाला पहनाया। मंच के आस-पास खड़े कैमरामैन इस पल को अपने कैमरे में कैद करते नजर आए। शादी समारोह में मौजूद लोगों ने वर-वधू को बधाई और आशीर्वाद दी। जिसके बाद आए अतिथियों ने एक से बढ़कर एक बने व्यजनों का स्वाद भी चखा। बारातियों की लड़की वालों की तरफ से खूब खातिरदारी की गई। 


सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था लेकिन जब लड़की को मंडप में शादी के लिए ले जाया गया जहां दूल्हे राजा पहले से ही मौजूद थे। लड़की के गहने और कपड़ों को एक सुटकेस में लाया गया था। जब गहना और कपड़े लड़की को चढ़ाने की बारी आई और सुटकेस को खोला गया। गहने और कपड़े को देखकर दुल्हन और उसके परिवारवाले नाराज हो गये। 


लड़का पक्ष की तरफ से जो गहने और कपड़े लाए गये थे वह ना तो लड़की को पसंद था और ना ही उसके परिवारों को ही पसंद था। इसे लेकर दोनों वर और वधू पक्ष में कहासुनी होने लगी। काफी देर तक हो हंगामा होता रहा। लेकिन तभी लड़के वाले हैरान रह गये जब लड़की ने शादी से इनकार कर दिया। दुल्हन को समझाने की बहुत कोशिश की गयी लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुई। फिर क्या था दूल्हे को बिना दुल्हन के ही बारात लेकर लौटना पड़ गया। जिसके बाद शादी की खुशियां पल भर में गम में तब्दिल हो गयी।